Advertisement

3500 करोड़ रुपये की Tax वसूली मामले में कांग्रेस को SC से राहत, आयकर विभाग नहीं करेगा कार्यवाही

कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से बडी राहत मिली है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को आयकर विभाग जो नोटिस मिले उन्हें लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. आयकर विभाग नेकोर्ट को बताया कि वह लोकसभा चुनाव के कारण कांग्रेस से मांगे गए 3500 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोई कदम नहीं उठाएगा.

कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
कनु सारदा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को मिले आयकर विभाग के नोटिस के मामलों में पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह आसन्न लोकसभा चुनाव के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मांगे गए 3500 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोई कदम नहीं उठाएगा. सुप्रीम कोर्ट अब 24 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा.

Advertisement

यह मामला 2018 में कांग्रेस द्वारा दायर एक याचिका से संबंधित है, जिसमें दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें आयकर विभाग को 2011-2012 के लिए अपने आयकर का पुनर्मूल्यांकन करने की अनुमति दी गई थी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने 28 मार्च के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लेख किया, जिसमें कर अधिकारियों द्वारा उसके खिलाफ चार साल की अवधि के लिए कर पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही शुरू करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को आयकर विभाग ने थमाया नया नोटिस, अब तक 3567 करोड़ रुपये टैक्स की डिमांड की

अब तक मिल चुका है 3567 करोड़ का नोटिस

हाई कोर्ट द्वारा याचिकाएं खारिज करने के एक दिन बाद कांग्रेस को आयकर विभाग से 1800 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है. बाद में तीन और नोटिस भेजे गए जिसमें आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस से अब तक कुल 3,567 करोड़ रुपये के कर की मांग की जा चुकी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को मिलने वाली कर छूट समाप्त कर दी है और पार्टी पर कर लगा दिया है. सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा छापे के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं से जब्त की गई डायरियों में की गई ‘‘तीसरे पक्ष की प्रविष्टियों’’ के लिए भी कांग्रेस पर कर लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को आयकर विभाग से बड़ा झटका, थमाया 1800 करोड़ रुपए का नोटिस

आयकर विभाग ने लिया था एक्शन

 मुख्य विपक्षी दल ने शुक्रवार को कहा था कि उसे आयकर विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें करीब 1,823 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है. कर अधिकारियों ने पिछले वर्षों से संबंधित कर मांग के लिए पार्टी के खातों से 135 करोड़ रुपये पहले ही निकाल लिये हैं.

कांग्रेस ने 135 करोड़ रुपये की कर मांग के खिलाफ अदालत का रुख किया था और इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. पार्टी इस संबंध में आयकर अपीलीय अधिकरण और उच्च न्यायालय से कोई राहत पाने में विफल रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement