जितेंद्र आव्हाड को छेड़छाड़ केस में राहत, 15000 के मुचलके पर मिली अग्रिम जमानत

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड मंगलवार को ठाणे जिला सत्र न्यायालय में हाजिर हुए. कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज महिला से छेड़छाड़ के मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है. उनके वकील ने कहा कि महिला को सिर्फ छूने भर से आईपीसी 354 लागू नहीं होती है.

Advertisement
13 नवंबर को एक कार्यक्रम में एनसीपी नेता ने महिला को हाथ से किराने कर दिया था (फाइल फोटो) 13 नवंबर को एक कार्यक्रम में एनसीपी नेता ने महिला को हाथ से किराने कर दिया था (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई ,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड को छेड़छाड़ के मामले में मंगलवार को फौरी तौर पर राहत मिल गई है. ठाणे जिला सत्र न्यायालय ने उन्हें 15 हजार रुपये के मुचलके पर अग्रिम जमानत दे दी है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीपी नेता के जमानत का विरोध किया. अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का सदस्य हैं और वह जांच में बाधा डाल सकते हैं. इसके अलावा वह इस मामले से जुड़े लोगों पर भी दबाव बना सकते हैं. पिछले मामले में उन्हें जमानत देते समय नियम व शर्तों का पालन नहीं किया गया था.

Advertisement

मुंब्रा विधायक ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी से पहले ही जमानत के लिए आवेदन कर दिया था. आव्हाड के वकील विशाल भानुशाली ने तर्क दिया कि मुंब्रा में एक ब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम में काफी भीड़ जुटी थी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए थे. उस समय एनसीपी नेता किसी भी अप्रिय घटना से बचने की पूरी कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने महिला को एक तरफ कर दिया था. सिर्फ छूने से आईपीसी 354 लागू नहीं होती है.

NCP नेता ने विधायकी से दिया इस्तीफा

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड अपना इस्तीफा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को भेज चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि उनके खिलाफ तीन दिनों में दो झूठे मामले दर्ज किए गए हैं. 

जितेंद्र के बचाव में उतरे अजित पवार

Advertisement

एनसीपी नेता अजित पवार ने जितेंद्र आव्हाड से इस्तीफा वापस लेने के लिए कहा है. पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि पार्टी विधायक के खिलाफ मामला गलत तरीके से दर्ज किया गया है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.

एनसीपी नेता पवार ने आव्हाड का बचाव करते हुए कहा है कि जब मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' की स्क्रीनिंग बाधित हुई, तो जिस व्यक्ति को पीटा गया था, उसने खुद बताया कि आव्हाड ने उसकी रक्षा की थी, लेकिन आव्हाड पर केस दर्ज कर लिया गया और उन्हें रातभर थाने में रखा गया.’

पवार ने कहा,‘दूसरी घटना में, सीएम एकनाथ शिंदे कार्यक्रम में थे और आव्हाड भी कार्यक्रम में मौजूद थे. वह वीडियो में लोगों को (रास्ता बनाने के लिए) एक तरफ होने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं और महिला को एक तरफ करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वहां कुछ नहीं हुआ. इस तथ्य के बावजूद कि शिंदे मौके से सिर्फ 10 मीटर दूर थे, इस तरह का अपराध दर्ज किया गया.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement