Advertisement

हाईकोर्ट के 6 जजों का हो सकता है तबादला, कॉलेजियम ने की सिफारिश

सीजेआई की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने कुल छह जजों को एक से दूसरे हाईकोर्ट में भेजने की सिफारिश की है. इनमें से आधे जजों को पटना भेजे जाने की सिफारिश की गई है.

सीजेआई एनवी रमना (फाइल फोटोः पीटीआई) सीजेआई एनवी रमना (फाइल फोटोः पीटीआई)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • सीजेआई के अगुवाई वाले कॉलेजियम ने की सिफारिश
  • छह में से तीन जजों को पटना हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश

देश में कई हाईकोर्ट के जजों का तबादला हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमणा की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के कई जजों के तबादले की सिफारिश की है. सीजेआई की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने कुल छह जजों को एक से दूसरे हाईकोर्ट में भेजने की सिफारिश की है. इनमें से आधे जजों को पटना भेजे जाने की सिफारिश की गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने छह जजों के तबादले की सिफारिश की है. इनमें से तीन जजों को पटना हाईकोर्ट भेजे जाने की सिफारिश की गई है. पटना हाईकोर्ट लंबे समय से स्वीकृत पदों के सापेक्ष जजों की भारी कमी से जूझ रहा है. पटना हाईकोर्ट में स्वीकृत संख्या के आधे से भी कम जज हैं.

कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस रंजन गुप्ता को पटना हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की है. कॉलेजियम ने जस्टिस रंजन गुप्ता के साथ ही कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस पीवी भजनधारी और राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव प्रकाश को पटना हाईकोर्ट भेजे जाने की सिफारिश की है. इनके अलावा जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश कॉलेजियम ने की है.

Advertisement

सीजेआई एनवी रमणा की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सुभाष चंद को झारखंड हाईकोर्ट और जस्टिस टी अमरनाथ गौड़ को तेलंगाना हाईकोर्ट से त्रिपुरा हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement