Advertisement

केरल विधानसभा में हंगामे के आरोपी विधायकों को राहत से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि विधायकों के खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए. कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने पब्लिक प्रॉपर्टी को बर्बाद किया है. आप जनता को क्या संदेश देना चाह रहे हैं?

सुप्रीम कोर्ट में 15 जुलाई को होगी अगली सुनवाई (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट में 15 जुलाई को होगी अगली सुनवाई (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • सुप्रीम कोर्ट ने बताया संगीन मामला
  • 15 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

केरल की विधानसभा में करीब छह साल पहले हुए हंगामे का मामला देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने विधान सभा में हंगामा करने वाले केरल के लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के विधायकों को राहत देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही विधायकों की ओर से विधान सभा में माइक तोड़ने और हंगामा करने को लेकर सख्त टिप्पणी भी की.

Advertisement

केरल सरकार की ओर से विधायकों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने को लेकर दायर की गई याचिका पर अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी. केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर विधायकों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की इजाजत मांगी थी. केरल सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये संगीन मामला है. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि विधायकों के खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए. कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने पब्लिक प्रॉपर्टी को बर्बाद किया है. आप जनता को क्या संदेश देना चाह रहे हैं? इससे पहले केरल हाईकोर्ट ने भी प्रदेश सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मुकदमा वापस लेने की इजाजत नहीं दी थी.

Advertisement

गौरतलब है कि एक बहस के दौरान केरल विधानसभा में हंगामा हुआ था. हंगामे का ये मामला साल 2015 का है. हंगामे के दौरान कुछ विधायकों ने माइक तोड़ दिए थे और एक-दूसरे पर हमला करने की कोशिश भी की थी. इस घटना को लेकर विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसपर निचली अदालत में सुनवाई चल रही है. अब केरल सरकार विधायकों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेना चाहती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement