Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की सीएम केजरीवाल को चिट्ठी- लोगों के लिए खोले जाएं धार्मिक स्थल

चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में अब कोविड की दूसरी लहर काफी मंद हो गई है. काफी सुधार को देखते हुए सब कुछ खुल रहा है. ये बहुत अच्छा है. ऐसे में सभी धार्मिक स्थल भी खुल जाएं तो लोगों को तनाव और चिंता से मुक्त होने का अवसर मिलेगा.

पूर्व जज की केजरीवाल को चिट्ठी (ANI) पूर्व जज की केजरीवाल को चिट्ठी (ANI)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST
  • पूर्व जज की केजरीवाल को चिट्ठी
  • धार्मिक स्थल खोलने की अपील

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज कूरियन जोसेफ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने सीएम से अपील है कि अब राजधानी में तमाम धार्मिक स्थलों को खोल देना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा है कि अब दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है, ऐसे में लोगों के लिए धार्मिक स्थल खोल देने चाहिए.

Advertisement

पूर्व जज की केजरीवाल को चिट्ठी

चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में अब कोविड की दूसरी लहर काफी मंद हो गई है. काफी सुधार को देखते हुए सब कुछ खुल रहा है. ये बहुत अच्छा है. ऐसे में सभी धार्मिक स्थल भी खुल जाएं तो लोगों को तनाव और चिंता से मुक्त होने का अवसर मिलेगा. लोग प्रार्थना करेंगे तो और भी सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी और बहेगी. 

जस्टिस जोसफ ने दिल्ली सरकार का ध्यान इस कानूनी और संवैधानिक पहलू पर भी दिलाया है कि धार्मिक स्थलों पर पाबंदी बरकरार रहना आम नागरिकों के संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21 और 25 में प्रदत्त बुनियादी अधिकारों का हनन होगा. पूर्व जज ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि अब दिल्ली में रेस्टोरेंट, मॉल, ऑडिटोरियम  को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिया गया है. साप्ताहिक बाजारों को भी हरी झंडी दिखा दी गई है. शादी में भी मेहमानों की संख्या को बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

धार्मिक स्थल खोलने की अपील

इन्हीं सब पहलुओं को देखते हुए कूरियन जोसेफ ने सरकार से अपील की है कि अब आम लोगों के लिए धार्मिक स्थल को भी खोल देना चाहिए. कोरोना काल में माहौल को सुधारने में ये एक कारगार फैसला साबित हो सकता है. उन्होंने इतना जरूर कहा है कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें लेकिन उसके साथ-साथ उन्हें अब मंदिरों में पूजा करने की अनुमति भी दे दी जाए. कूरियन जोसेफ की तरफ से इस चिट्ठी को उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को भी प्रेषित किया गया है.

दिल्ली की कोरोना स्थिति की बात करें तो राजधानी में पिछले 24 घंटे में मात्र 35 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर भी 0.35 प्रतिशत ही रह गया है. ऐसे में हर पहलू पर दिल्ली बेहतरीन प्रदर्शन करता दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement