Advertisement

लखनऊ के सीरियल किलर ब्रदर्स सलीम, सोहराब और रुस्तम को कोर्ट ने सुनाई 7-7 साल की सजा

यूपी के लखनऊ में गैंगस्टर कोर्ट ने सीरियल किलर ब्रदर्स के नाम से कुख्यात सलीम, सोहराब और रुस्तम को 7-7 साल की सजा सुनाई है. इन तीनों भाइयों पर साल 2006 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. कोर्ट ने सजा सुनाने के साथ ही दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

लखनऊ के सीरियल किलर ब्रदर्स को सुनाई सजा.  (Representational image) लखनऊ के सीरियल किलर ब्रदर्स को सुनाई सजा. (Representational image)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

यूपी के लखनऊ में गैंगस्टर कोर्ट ने शहर के गैंगस्टर भाइयों सलीम, सोहराब और रुस्तम को 7-7 साल की सजा का ऐलान किया है. तीनों भाइयों को गैंगस्टर एक्ट के मामले में यह सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर सलीम, सोहराब और रुस्तम पर साल 2006 में लखनऊ के कैंट थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई के बाद तीनों को अरेस्ट कर कार्रवाई शुरू की. ये आरोपी संगठित तरीके से गिरोह बनाकर लोगों के बीच दहशत फैलाते थे और अवैध तरीके से धन उगाही करते थे.

Advertisement

ये आरोपी तिहाड़ जेल में बंद हैं. आज लखनऊ की स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट ने तीनों सीरियल किलर ब्रदर्स को सजा सात-सात साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने कहा है कि सभी को 10 हजार रुपए का जुर्माना भी भरना होगा. जुर्माना नहीं भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

इनके नाम से दहशत खाते हैं लखनऊ सहित आसपास जिलों के लोग

इन किलर ब्रदर्स ने साल 2005 में लखनऊ में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. इसी के साथ एसएसपी को फोन भी किया था. ये किलर ब्रदर्स सलीम, सोहराब, रुस्तम कैंट के लकड़ी मोहाल के रहने वाले हैं. इनके नाम से लखनऊ में व्यापारी वर्ग दहशत में रहता है. तीनों सीरियल किलर ब्रदर्स के नाम पर लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी, वसूली के कई मामले दर्ज हैं. एक दशक से अधिक समय से राजधानी लखनऊ के साथ ही आसपास के जिलों में आतंक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement