Advertisement

'मंगलसूत्र वैवाहिक जीवन की निरंतरता का प्रतीक, उतारना पति के साथ क्रूरता', मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी

मद्रास हाईकोर्ट ने तलाक के एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि मंगलसूत्र वैवाहिक जीवन की निरंतरता का प्रतीक है. पत्नी का अपने गले से मंगलसूत्र उतारना पति के साथ क्रूरता का प्रतीक है.

मद्रास हाईकोर्ट (फाइल फोटो) मद्रास हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • मद्रास हाईकोर्ट ने तलाक के मामले में की टिप्पणी
  • हिंदू महिला के गले में मंगलसूत्र पवित्र चीज- कोर्ट

तमिलनाडु के मद्रास हाईकोर्ट ने तलाक के एक मामले में सुनवाई करते हुए पत्नी के अपने गले से मंगलसूत्र उतार देने को लेकर तल्ख टिप्पणी की है. मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि पत्नी का अपने गले से मंगलसूत्र उतार देना मानसिक क्रेरता के समान है. मद्रास हाईकोर्ट ने अलग रह रही पत्नी के मंगलसूत्र न पहनने को लेकर ये टिप्पणी की और तलाक को मंजूरी दे दी.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मद्रास हाईकोर्ट ने इरोड के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत सी शिवकुमार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की. न्यायमूर्ति वीएम वेलुमणि और न्यायमूर्ति एस सौंथर की खंडपीठ सी शिवकुमार की ओर से स्थानीय फैमिली कोर्ट के 15 जून 2016 के आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

फैमिली कोर्ट ने प्रोफेसर सी शिवकुमार को तलाक देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. अलग रही शिवकुमार की पत्नी ने ये स्वीकार किया कि उसने अलगाव के समय मंगलसूत्र उतार दिया था. हालांकि, उसने ये भी बताया कि मंगलसूत्र पास रखा है. महिला के वकील ने हिंदू मैरिज एक्ट की धारा सात का भी हवाला दिया.

Advertisement

महिला के वकील ने हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 7 का हवाला देते हुए दावा किया कि मंगलसूत्र पहनना जरूरी नहीं है. पत्नी की ओर से इसे उतारे जाने से वैवाहिक संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. मद्रास हाईकोर्ट की पीठ ने इसपर कहा कि मंगलसूत्र पहनना जरूरी है. यह सामान्य ज्ञान की बात है. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के आदेश का भी हवाला दिया.

मद्रास हाईकोर्ट ने जिस आदेश का हवाला दिया, उसमें कहा गया था कि जिसमें कहा गया था कि ये एक ज्ञात तथ्य है कि कोई भी हिंदू विवाहित महिला अपने पति के जीवनकाल में किसी भी समय मंगलसूत्र नहीं हटाएगी. मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि किसी भी हिंदू महिला के गले में मंगलसूत्र एक पवित्र चीज है. ये विवाहित जीवन की निरंतरता का प्रतीक है और इसे पति की मृत्यु के बाद ही हटाया जाता है.

कोर्ट ने ये भी कहा कि पत्नी का अपने गले से मंगलसूत्र हटाना पति को लेकर मानसिक क्रूरता की पराकाष्ठा है. कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता और उसकी पत्नी साल 2011 के बाद से अलग रह रहे हैं और इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि पत्नी ने इस अवधि में फिर से साथ आने के लिए कोई प्रयास किया. कोर्ट ने याचिकाकर्ता प्रोफेसर सी शिवकुमार की याचिका पर फैसला सुनाते हुए तलाक को मंजूरी दे दी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement