Advertisement

'प्राइवेसी भंग करने का अधिकार किसी को नहीं', BMC अधिकारी को कोर्ट ने सुनाई सजा

महाराष्ट्र के मुंबई में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक बीएमसी अधिकारी को तीन माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई है. बीएमसी अधिकारी पर आरोप था कि उसने रात के 11.30 बजे से 12.30 बजे तक महिला को कई मैसेज भेजे. ये मामला 2016 का है. कोर्ट ने इस मामले में बीएमसी अधिकारी को दोषी करार दिया था और अब सजा भी सुना दिया है.

Whatsapp Whatsapp
विद्या
  • मुंबई,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

महाराष्ट्र के मुंबई की एक अदालत ने कहा है कि किसी को भी किसी की प्राइवेसी भंग करने का अधिकार नहीं है. मुंबई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बीएमसी के एक अधिकारी को तीन महीने कैद की सजा सुनाई है. मामला शिवसेना नेता की पत्नी को मैसेज करने से जुड़ा है. शिवसेना नेता की पत्नी खुद भी एक पार्षद रही हैं.

Advertisement

कोर्ट में Whatsapp पर भेजे गए वे मैसेज भी पेश किए गए जोआरोपी की ओर से महिला को भेजे गए थे. इन मैसेज में आरोपी 43 साल के बीएमसी अधिकारी ने महिला को गुड़िया कहा था. कोर्ट ने कहा कि महिला और आरोपी के बीच कोई दोस्ती नहीं है. महिला आरोपी को नहीं जानती. महिला विवाहित है. ये संदेश रात 11.30 से 12.30 के बीच भेजे गए हैं.

कोर्ट ने ये भी कहा कि किसी को भी ये अधिकार नहीं है कि वह किसी भी व्यक्ति की निजता भंग करने वाले संदेश भेजे. आरोपी बीएमसी अधिकारी का नाम नरसिंह गुडे बताया जा रहा है. नरसिंह गुडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 67, 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट ने आईटी एक्ट से संबंधित इस मामले में आरोपी को तीन महीने साधारण कारावास की सजा सुनाई है.

Advertisement

बताया जाता है ये मामला 26 जनवरी 2016 का है. बोरीवली ईस्ट में रहने वाली एक महिला को Whatsapp पर रात 11.30 से 12.30 के बीच एक अनजान नंबर से कई मैसेज आए थे. महिला ने जब अपना Whatsapp चेक किया तो अनजान नंबर से आए 20-25 मैसेज दिखे. अनजान नंबर से महिला को क्या तुम सो रही हो, तुम शादीशुदा हो या नहीं, तुम स्मार्ट दिखती हो, तुम बहुत सुंदर हो, मैं तुम्हें पसंद करता हूं, मेरी उम्र 40 साल है, तुमसे कल मिलते हैं जैसे मैसेज आए थे.

आरोप के मुताबिक अनजान नंबर से कुछ तस्वीरें भी भेजी गईं. महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी. महिला के पति ने उस नंबर पर फोन भी किया लेकिन किसी ने फोन कॉल रिसीव नहीं की. थोड़ी देर बाद ही उसी अनजान नंबर से ये मैसेज आ गया कि रात के समय कॉल नहीं ले पाते, सॉरी. मैं Whatsapp पर चैटिंग करना पसंद करता हूं. ऑनलाइन आओ.

पीड़िता ने दहिसर थाने में इसे लेकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी बीएमसी अधिकारी ने कोर्ट में खुद को बेगुनाह बताया था. मामला दर्ज कराने वाली महिला और उसका पति, दोनों ही पार्षद और पूर्व पार्षद हैं जबकि आरोपी बीएमसी का अधिकारी है. बचाव पक्ष की ओर निजी दुश्मनी साधने के लिए मामला दर्ज कराए जाने की दलील भी दी जिसे मजिस्ट्रेट वीजे कोरे ने खारिज कर दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement