Advertisement

केस से क्यों हट गए महुआ मोइत्रा के वकील? जानिए दिल्ली हाईकोर्ट में क्या-क्या हुआ

दिल्ली हाईकोर्ट में सांसद महुआ मोइत्रा मामले की सुनवाई टल गई है. अब इस मामले में 31 अक्टूबर को सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान वकील जय अनंत देहाद्राई ने कहा कि मुझे कल गोपाल शंकर नारायण (महुआ के वकील) ने फोन किया और मुझ पर दबाव बनाया.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा की फाइल फोटो। (फोटो: इंडिया टुडे) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा की फाइल फोटो। (फोटो: इंडिया टुडे)
सृष्टि ओझा/अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट में आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा द्वारा दायर किए गए मानहानि के मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत  देहाद्राई ने कहा, 'वरिष्ठ वकील (महुआ के वकील गोपाल शंकरनारायण) ने कल मुझे फोन किया और कुत्ते (हेनरी) की वापसी के बदले में मुझसे सीबीआई की शिकायत वापस लेने को कहा.'

इसके बाद महुआ मोइत्रा के वकील ने 'हितों के टकराव' को लेकर खुद को 'कैश-फॉर-क्वेरी' मामले से अलग कर लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 31 अक्टूबर को होगी.

Advertisement

 जय अनंत देहाद्राई ने महुआ पर अपना कुत्ता रखने का आरोप लगाया है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने दावा किया कि मोइत्रा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायण इस मामले में 'हितों के टकराव' से जुड़े है. देहाद्राई ने ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे को मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए पैसा लेने का आरोप लगाते हुए सबूत दिए थे.

ये भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के मामले से TMC ने बनाई दूरी, ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को दिए ये निर्देश

कोर्ट में क्या क्या हुआ

महुआ के वकील वकील गोपाल शंकरनारायण ने कोर्ट से कहा कि उनकी क्लाइंट एक प्रतिष्ठित पद रही हैं और सांसद हैं.  उन्होंने कहा, 'याचिकाकर्ता एक सांसद हैं औ संसद में बेहद मुखर रही है. यह पहली बार नहीं है जब कोई उनके खिलाफ आरोप लगाने के लिए सामने आया है.'

Advertisement

इसके बाद देहाद्राई ने अदालत से अनुमित मांगते हुए बहस शुरू की और कहा कि यह गोपाल शंकरनारायण (महुआ के वकील) के लिए हितों के टकराव का मामला है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ वकील (गोपाल शंकरनारायण) ने कल मुझे फोन किया और कुत्ते को वापस करने के बदले में मुझसे सीबीआई की शिकायत वापस लेने को कहा.

इस पर जस्टिस दत्ता ने आश्चर्य जताते हुए कहा,  मैं आश्चर्यचकित हूं! क्या यह सच है कि आप इस मामले पर प्रतिवादी के संपर्क में हैं? इस पर शंकरनारायण ने जवाब देते हुए कहा मैंने अपने क्लाइंट से बात की और कहा कि मैं जय देहाद्राई को जानता हूं. मुझे उनसे बात करने का प्रयास करने दीजिए. 

इस पर जस्टिस दत्ता ने कहा, 'यदि आपने मध्यस्थ की भूमिका निभाने की कोशिश की तो आप इस मामले में वादी के वकील के रूप में पेश होने के योग्य कैसे हुए?'

ये भी पढ़ें: Hiranandani vs Mahua: दर्शन हीरानंदानी की पूरी चिट्ठी, महुआ मोइत्रा का पूरा जवाब, अडाणी को लेकर संसद में सवालों की मिस्ट्री क्या है?

निशिकांत दुबे का पलटवार

वहीं इस मामले पर निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'जिस तरह भ्रष्टाचार के Whistleblower देहाद्राई जी को प्रभावित करने की कोशिश तृणमूल कांग्रेस की की सांसद दबाव डाल रही है,आज दिल्ली हाईकोर्ट में सांसद के वकील ने मान लिया,यह चोरी व सीनाज़ोरी है. इस पर तुरंत कार्रवाई ज़रूरी है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'पैसे लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में पूछे सवाल', निशिकांत दुबे ने स्पीकर से की शिकायत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement