Advertisement

'सीधे सुप्रीम कोर्ट आना ठीक परंपरा नहीं', मनीष सिसोदिया की याचिका खारिज करते हुए CJI ने क्या-क्या कहा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई है. इस दौरान कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की. सीजेआई ने कहा कि सीधे SC आना अच्छी परंपरा नहीं है. वहीं जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि दिल्ली में घटना का मतलब यह नहीं कि सीधे सुप्रीम कोर्ट चले आएंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को मिला झटका (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को मिला झटका (फाइल फोटो)
सृष्टि ओझा/कनु सारदा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए कहा. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सख्त अंदाज में कहा कि यह अच्छी और स्वस्थ परम्परा नहीं है, जिसमें सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जाता है. आप सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए. 

सीजेआई ने कहा कि आपके पास राहत के लिए कानूनी विकल्प हैं तो आपके सीधे यहां आने का क्या कारण है? यहां पर आप अनुच्छेद 32 के तहत क्यों आए हैं? वहीं जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि कोई घटना दिल्ली में हो रही है, इसका मतलब यह नहीं कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट चले आएंगे. सीजेआई ने कहा कि आपके सामने दिल्ली हाई कोर्ट का भी विकल्प है. उसे पहले आजमाना चाहिए. 

Advertisement

SC ने कहा कि हम इस चरण में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने के लिए इच्छुक नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पत्रकारों के पहले के मामले जहां राहत दी गई थी लेकिन वे इस मामले से अलग थे. कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि कुछ अधिकार उस स्तर तक बढ़ जाते हैं, जहां कोर्ट हस्तक्षेप करती है. हालांकि सिसोदिया का मामला पीसी एक्ट के तहत एक है. 

वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी कहा, 'हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. हाई कोर्ट जाएंगे.' सिसोदिया को दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के तरीके को चुनौती दी है.

फैसले पर बीजेपी बोली- सत्यमेव जयते

Advertisement

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने पर बीजेपी ने खुशी जाहिर की. उसने SC के फैसले पर सत्यमेव जयते कहा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया- सत्यमेव जयते … सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत… शराब मंत्री सारे राज उगलेगा , और जांच की आंच जल्द मास्टरमाइंड तक भी जाएगी. #DelhiLiquorScam #ManishSisodia

बुरे काम का बुरा नतीजा: अलका लाम्बा

वहीं कांग्रेस नेता अलका लाम्बा ने ट्वीट किया- SC का फैसला सराहनीय. #AAP के ठग अपनी भ्रष्ट #शराब नीति को #शिक्षा नीति के पीछे छुपाकर बच निकलने की फिराक में थे - धरे गए. बुरे काम का बुरा नतीजा. #MeriDelhi

4 मार्च तक हिरासत में सिसोदिया

वहीं सीबीआई ने उन्हें सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने सिसोदिया को 4 मार्च तक 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दी है. सीबीआई ने सिसोदिया के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई नए सिरे से पूछताछ करेगी. पिछली पूछताछ के दौरान वे जिन सवालों के जवाब देने से बचे थे, उनसे ये सवाल फिर से पूछे जाएंगे. 

सीबीआई कर सकती है ये सवाल

1. सूत्रों की मानें तो सबसे पहले CBI सिसोदिया से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में पूछताछ करेगी. आरोप है कि यह रिश्वत पैसे देने वालों के पक्ष में शराब नीति तैयार करने के एवज में विजय नायर नामक शख्स को दिए गए. दावे के मुताबिक नायर को सिसोदिया का करीबी माना जाता है. पैसे दक्षिण भारत के एक बड़े समूह ने एडवांस के तौर पर दिए थे. 

Advertisement

2. सूत्रों के मुताबिक रिश्वत के पैसे हवाला चैनल के जरिए मिले थे, जिसे विजय नायर ने आम आदमी पार्टी तक पहुंचाया. इन सवालों को लेकर भी सिसोदिया से पूछताछ होगी.

3. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों का यह भी दावा है कि मनीष सिसोदिया ने आबकारी मंत्री और मंत्रियों के समूह (GOM) के सदस्य के रूप में कैबिनेट नोट में कुछ बदलाव कर हेरफेरी की.

4. सूत्रों का दावा है कि सिसोदिया ने 2021-22 में आबकारी नीति से जुड़े कुछ स्टेकहोल्डर्स की मोनोपॉली स्थापित करने के लिए गलत बदलाव किए.

5. सीबीआई के पास सवालों का आधार दिखाने के लिए मौखिक के अलावा कई दस्तावेजी सबूत भी हैं, जिनका मनीष सिसोदिया से सामना कराया जाएगा.

2021 में लागू की थी नई शराब नीति

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंप कर एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी व डिप्टी सीएम पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगा. सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को मामला दर्ज किया था. 26 फरवरी को सीबीआई ने सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement