Advertisement

'चीफ इलेक्शन कमिश्नर और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने से सरकार को रोकें', सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं कांग्रेस नेता

मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग की है. कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने याचिका में मांग की है कि चुनाव आयोग के सदस्य की नियुक्ति के लिए अरूप बरनवाल फैसले के मुताबिक निर्देश दिया जाए.

सुप्रीम कोर्ट (File Photo) सुप्रीम कोर्ट (File Photo)
कनु सारदा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

चीफ इलेक्शन कमिश्नर और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से सरकार को रोकने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस की महिला नेता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने याचिका दाखिल कर सर्वोच्च अदालत से गुजारिश की है कि वह धारा 7 और 8 के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त और दूसरे चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से सरकार को रोके. याचिका मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने दायर की है.

Advertisement

याचिका में अरूप बरनवाल फैसले के मुताबिक चुनाव आयोग के सदस्य की नियुक्ति के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है. बता दें कि इस मामले से जुड़े एक अन्य मामले की याचिकाएं पहले हीं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. वे याचिकाएं CJI को चुनाव आयुक्तों के चयन पैनल से हटाने के खिलाफ लगाई गई थीं.

हाल ही में निर्वाचन आयोग में इकलौते निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. इसके बाद अब सरकार निर्वाचन आयोग में खाली हुए आयुक्तों के पद 15 मार्च तक भरने की कवायद में तेजी से जुटी है. अब तक एक ही निर्वाचन आयुक्त की बहाली में जुटी सरकार को आनन-फानन में दो निर्वाचन आयुक्तों की बहाली की कसरत करनी पड़ रही है.

बुलेट रफ्तार से करनी होगी नियुक्ति!

सरकार में उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक 6-7 अफसरों का पैनल पहले से ही तैयार है. प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री की ओर से मनोनीत एक मंत्री की चयन समिति संभवत: मंगलवार तक इस बाबत बैठक करेगी. सरकार की पूरी कोशिश है कि दो निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति चुनाव की घोषणा से पहले हो जाए. सरकार के पास इस बुलेट रफ्तार के अलावा कोई रास्ता भी नहीं है.

Advertisement

इस बार अर्जेंसी अलग लेवल पर

हालांकि, पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने अरुण गोयल की नियुक्ति इसी बुलेट रफ्तार से किए जाने पर तंज कसा था. कोर्ट ने तब कहा था कि ऐसा कौन सा आसमान टूटा पड़ रहा था कि सरकार बिजली को तेजी से काम करने लगी. एक दिन में चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई, लेकिन इस बार अर्जेंसी कुछ अलग है और जायज भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement