Advertisement

निजामुद्दीन मरकज खोलने की अपील पर दिल्ली HC ने केंद्र को नोटिस भेजा, दो हफ्तों में मांगा जवाब

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने केंद्र सरकार के रवैए पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि जवाब अब तक क्यों दाखिल नहीं किया गया? केंद्र जवाब देना भी चाहता है या नहीं?

दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज (फाइल फोटो- पीटीआई) दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज (फाइल फोटो- पीटीआई)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • कोर्ट ने पूछा- केंद्र जवाब देना भी चाहता है या नहीं
  • 13 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के पास स्थित मरकज को खोलने की मांग को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने इस मामले में केंद्र से दो हफ्तों में जवाब देने को कहा है. हाईकोर्ट ने पिछले महीने हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को नोटिस भेजा था. केंद्र की ओर से इसका जवाब ना देने को लेकर कोर्ट ने नाराजगी भी जाहिर की. 

Advertisement

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने केंद्र सरकार के रवैए पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि जवाब अब तक क्यों दाखिल नहीं किया गया? केंद्र जवाब देना भी चाहता है या नहीं?

'अब तक क्यों नहीं खोला गया मरकज'

दिल्ली वक्फ बोर्ड की याचिका के मुताबिक, केंद्र से जवाब मांगा गया है कि अब तक मरकज को क्यों नहीं खोला गया? मरकज को खोलने की क्या तजवीज हो सकती है? अपनी याचिका में वक्फ बोर्ड ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान आपदा प्रबंधन बोर्ड ने सुरक्षा के मद्देनजर धार्मिक आयोजनों में भीड़भाड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई थी. इस नियम के तहत धार्मिक और उपासना स्थलों को बंद करने का कोई आदेश नहीं था.

रिहायशी इस्तेमाल के लिए बंद है मरकज

अप्रैल में कोर्ट के आदेश के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मरकज की मस्जिद में समुचित दूरी और स्वच्छता सेनिटाइजेशन के साथ पचास नमाजियों को पांच वक्त की नमाज अदा करने की मंजूरी दी गई थी. यह इजाजत मरकज की बनी पहली मंजिल पर बने बड़े हॉल में अदा करने की इजाजत दी गई थी. हालांकि, रिहायशी इस्तेमाल के लिए इसे अब तक नहीं खोला गया. 

Advertisement

13 सितंबर को अगली सुनवाई

 केंद्र की ओर से पेश वकील रजत नायर ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि एक मौका और दिया जाए. कोर्ट ने दो और हफ्तों का वक्त केंद्र को दिया है. अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement