Advertisement

मोहम्मद जुबैर को फिर राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली HC से कही एक जरूरी बात!

फैक्ट चेकर और ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर राहत मिली है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यूपी के सीतापुर में दर्ज एक एफआईआर को रद्द करने की याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाइकोर्ट को भी जरूरी निर्देश दिए हैं.

फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (फाइल फोटो) फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

फैक्ट चेकर और ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. यूपी के सीतापुर में दर्ज एक एफआईआर को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जहां जुबैर से कहा कि वह अपनी दलीलें दिल्ली हाइकोर्ट में ही रखें. वहीं दिल्ली हाइकोर्ट को निर्देश दिया कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से प्रभावित हुए बिना इस पर स्वतंत्र तरीके से विचार करे.

Advertisement

मोहम्मद जुबैर की एफआईआर रद्द करने वाली मांग याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी गई कि उसके ही आदेश पर मोहम्मद जुबैर से जुड़े सारे मामले दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर किए गए हैं. वहां पर इन्हें लेकर सुनवाई भी शुरू हो गई है. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया कि स्पेशल सेक्रेटरी ने केस डायरी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दी है.

इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सीतापुर में FIR रद्द करने की जुबैर की याचिका पर जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया था. वहीं मोहम्मद जुबैर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसमें FIR रद्द करने की याचिका खारिज कर दी गई थी.

Advertisement

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले भी जुबैर को बड़ी राहत दे चुकी है. अदालत ने जुबैर को तुरंत जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित SIT भी भंग कर दी थी. साथ ही जुबैर के खिलाफ दर्ज सारी FIR दिल्ली पुलिस के पास ट्रांसफर कर दी थी. कोर्ट ने जुबैर को ये भी कहा था कि FIR रद्द कराने के लिए वो दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement