
Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर की मौत की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है. पुलिस की टीमें कई लोकेशन पर जांच कर रही हैं. हर बारीक जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं श्रद्धा हत्याकांड का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है.
दिल्ली हाईकोर्ट से मामले की जांच CBI को ट्रांसफर करने की मांग की. याचिका में कहा गया है कि घटना 6 महीना पुरानी है. दिल्ली पुलिस मामले में सही जांच नहीं करा पाएगी.
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में य़े भी कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के पास वैज्ञानिक और प्रशासनिक कर्मचारियों की कमी है. वैज्ञानिक उपकरणों की कमी के चलते सही तरीके से जांच नहीं हो पाएगी.
हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की ओर से मामले से जुड़ी जांच के बारे में हर जानकारी मीडिया को दी जा रही है. किसी भी कानून के अनुसार इसकी अनुमति नहीं है. याचिका में आगे कहा गया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जांच के सूक्ष्म और संवेदनशील विवरण मीडिया के माध्यम से लीक किए गए हैं.
याचिका में कहा है कि इस मामले से जुड़े किसी भी सामान की बरामदगी, केस प्रॉपर्टी, वारदात से जुड़ी जगहें, अदालती सुनवाई में मीडिया और अन्य सार्वजनिक व्यक्तियों की उपस्थिति सबूतों और गवाहों के साथ छेड़छाड़ के बराबर है. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल को आज तक सील नहीं किया है. वहां अभी भी हर रोज आम लोग और मीडियाकर्मी लगातार पहुंच कर कहीं भी हाथ लगा रहे हैं. इसके चलते केस साक्ष्य के अभाव में कमजोर होगा और असली दोषी पकड़े नहीं जाएंगे. वो शक के आधार पर बरी हो सकते हैं.
ये भी देखें