Advertisement

श्रद्धा हत्याकांडः आरोपी आफताब की याचिका पर साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब, 17 को सुनवाई

श्रद्धा हत्याकांड में गिरफ्तार आफताब अमीन पूनावाला के वकील ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में दिल्ली पुलिस को सुव्यवस्थित तरीके से वीडियो और चार्जशीट की कॉपी दोबारा देने के निर्देश देने की मांग की गई है. इस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. 

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी है आफताब (फाइल फोटो) श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी है आफताब (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में याचिका दायर की थी. आफताब की याचिका पर साकेत कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है.

साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से आफताब की उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें याचिकाकर्ता की ओर से चार्जशीट की कॉपी और वीडियो को व्यवस्थित ढंग से देने की मांग की गई है. दिल्ली की साकेत कोर्ट में अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी. इससे पहले, सुनवाई के दौरान आफताब के वकील ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने वीडियो की जो पेन ड्राइव दी है, उसमें वीडियो व्यवस्थित तरीके से नहीं हैं.

Advertisement

आफताब के वकील ने साकेत कोर्ट में कहा कि उन्हें वीडियो समझने में परेशानी हो रही है. आफताब के वकील ने साकेत कोर्ट से दिल्ली पुलिस को ये निर्देश देने की गुहार लगाई कि चार्जशीट की कॉपी और वीडियो व्यवस्थित तरीके से दोबारा दिए जाएं. श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की ओर से अन्य याचिकाएं भी दायर की गई हैं.

आफताब की ओर से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए शैक्षणिक प्रमाणपत्र रिलीज करने की मांग को लेकर भी याचिका दाखिल गई है. आफताब की इस याचिका पर सुनवाई 15 फरवरी को होगी. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने तिहाड़ जेल अथॉरिटी को ये निर्देश दिया है कि आफताब अमीन पूनावाला को स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाए.

गौरतलब है कि आफताब ने साकेत कोर्ट में याचिका दायर कर आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र रिलीज करने और तिहाड़ जेल में स्टेशनरी उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement