Advertisement

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड: आरोपी आफताब की मुश्किलें बढ़ीं, 14 दिन के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद शुक्रवार को उसे वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी है, इसलिए आफताब की न्यायिक हिरासत बढ़ाई. इसके बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है.

आफताब पहले ही 13 दिन से न्यायिक हिरासत में था (फाइल फोटो) आफताब पहले ही 13 दिन से न्यायिक हिरासत में था (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत को साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है.  वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान महरौली थाना पुलिस के जांच अधिकारी भी कोर्ट रूम में मौजूद रहे.

पुलिस ने कोर्ट में बताया गया कि श्रद्धा मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस की जांच चल रही है और आरोपी की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया जाए. इसके बाद साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दी है.

Advertisement

इससे पहले आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट के लिए ले जाया गया था. इस केस में अभी भी दिल्ली पुलिस डीएनए और FSL रिपोर्ट की सभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

जेल में अकेले शतरंज खेलता रहता है आफताब

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आफताब  कई बार पुलिस की घंटों चलने वाली पूछताछ का सामना कर चुका है. उसका पॉलीग्राफ फिर नार्को टेस्ट हुआ... हर बार उसने बहुत शातिर तरीके से सधे हुए जवाब दिए. पुलिस अब तक की जांच में उससे कुछ भी नया पता नहीं लगा पाई है. पूछताछ के दौरान वह हर समय शांत दिखा. उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई.

अब उसके शौक से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. पता चला है कि उसे शतरंज का खेल बहुत पसंद है. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक बैरक नंबर-4 में बंद आफताब टाइम पास करने के लिए घंटों शतरंज खेलता रहता है. वह अपने बैरक में अकेले ही शतरंज की बिसात बिछाता है.

Advertisement

नार्को टेस्ट में भी हत्या की बात कबूल की

आफताब पॉलीग्राफ के बाद नार्को टेस्ट का भी सामना कर चुका है. उसने नार्को टेस्ट में भी हत्या की बात कबूल कर ली है. नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से जब पूछा गया कि श्रद्धा का फोन कहां है तो आफताब ने जवाब दिया कि श्रद्धा का फोन उसने कहीं फेंक दिया था. आफताब ने यह माना है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी. वहीं पुलिस अबतक इसमें साजिश वाला एंगल तलाश रही है.

नार्को टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए आरी के इस्तेमाल की बात को कुबूल की है. आफताब से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या कोई और भी इस हत्याकांड में शामिल है तो उसने कहा कि इस हत्याकांड कांड को उसने अकेले ही अंजाम दिया है.

पुलिस के सामने भले ही आफताब अपने गुनाह कबूल कर रहा है. लेकिन इतना काफी नहीं है. पुलिस के पास अबतक कोई ठोस सबूत नहीं है. दरअसल, नार्को टेस्ट की बात अदालत में सीधे नहीं मान ली जाती. आफताब ने जो बोला है वो बस एक कड़ी है, जिससे पुलिस को अब सबूतों के साथ कनेक्ट करना है.

समुद्र में फेंक दिया श्रद्धा का फोन

Advertisement

पुलिस ने अफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार बरामद करने का दावा किया है. इन हथियारों में एक चाइनीज चापड़ भी मिला है. कहा जा रहा है कि उन्हीं हथियारों से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए गए थे. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश का रही है कि आफताब ने यह चापड़ कहां से खरीदा था.

सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के कई महीनों बाद तक आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन अपने पास ही रखा था. मुंबई पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी श्रद्धा का मोबाइल फोन उसके पास था, बाद में वो फोन उसने मुंबई में समंदर में फेंक दिया था.

अब तक 35 चीजों की हो चुकी बरामदगी

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस का दावा है कि आरोपी आफताब पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की निशानदेही पर अब 30 से 35 बरामदगी हो गई हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी शामिल है. इसके साथ ही आफताब के दिल्ली से बाहर आने-जाने के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आफताब ने जो दो हथौड़ी खरीदी थी, कहीं उससे तो नहीं श्रद्धा के सिर के टुकड़े किए थे और बाद में छोटी आरी से शरीर के टुकड़े कर दिए हों. अब तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हो सका है.

Advertisement

     

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement