Advertisement

केजरीवाल का 'कोड वर्ड', TRS के हैदराबाद ऑफिस में 15 करोड़ की सप्लाई ... सुकेश चंद्रशेखर ने फिर किए कई दावे

200 करोड़ की ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ा दावा कर दिया है. इसके अलावा उसने सत्येंद्र जैन की कुछ चैट भी एक हफ्ते के भी पब्लिक करने की बात कही है. दरअसल उसे शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट से निकलने के बाद उसने ये बातें कहीं.

सुकेश चंद्रशेखर की शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में हुई पेशी (फाइल फोटो) सुकेश चंद्रशेखर की शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में हुई पेशी (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

महाठग सुकेश चंद्रशेखर को एक बार फिर से लेटर जारी कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. उसने लेटर में कहा कि केजरीवाल ने उसको 2020 में TRS को 15 करोड़ देने को कहे थे. उसने कहा कि वह केजरीवाल के सभी गोलमाल और भ्रष्टाचार को उजागर करेगा. केजरीवाल का गेम ओवर हो गया है. वह जल्द ही तिहाड़ क्लब जॉइन करेगा. सुकेश ने कहा कि उसके पास केजरीवाल के साथ हुई चैट के 700 पेज हैं. केजरीवाल का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

Advertisement

सुकेश ने कहा कि केजरीवाल ने कोड वर्ड 15 किलो घी का इस्तेमाल किया है. शराब नीति में आरोपी एक व्यक्ति को  15 करोड़ रुपये हैदराबाद के TRS ऑफिस में दिए. यह रकम TRS ऑफिस में खड़ी रेंज रोवर गाड़ी में बैठे व्यक्ति को दिए थे. उसने कहा कि यह सिर्फ टीजर है. वह जल्दी ही चैट की डिटेल जारी करेगा. उसने लेटर में यह भी कहा- मेरे परिवार को धमकाना बंद करो.उसने दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में AAP और केजरीवाल का बड़ा मज़ाक बनने जा रहा है.

टीआरएस तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की  पार्टी. इस पार्टी का नाम अब बीआरएस हो गया है. के कविता केसीआर की बेटी हैं. ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में इन्हें आरोपी बनाया है. पिछले दिनों इनसे दिल्ली के ईडी ऑफिस में कई घंटे पूछताछ की गई थी. इनसे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कनेक्शन से जुड़े कई सवाल किए गए थे. 

Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर पर राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों से पैसे वसूलने और फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ की ठगी करने का आरोप है.

केजरीवाल का करूंगा पर्दाफाश'

सुकेश चंद्रशेखर ने 10 मार्च को पटियाला कोर्ट से निकलने के बाद आजतक से बातचीत में दावा किया था कि गिरफ्तारी का अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का है. सुकेश ने कहा था, उन्होंने जो किया है, मैं उसका पर्दाफाश करूंगा. 

इससे पहले उसने 5 पन्ने की चिट्ठी लिखकर सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने आम आदमी पार्टी को महाठग बताते हुए लिखा था- मैं आ रहा हूं, आपके सभी उल्टी सीधी कारगुजारियों और कारनामों का खुलासा करने. 

सुकेश ने लिखा था, AAP के द्वारा उसके खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से किए जा रहे काम की सच्चाई की पोल जरूर खुलेगी. सुकेश ने दावा किया था, उसने सिसोदिया के साथ भी काफी नजदीकी से काम किया है. उसे पता है कि वो कैसे हर विभागीय काम में कमीशन खाते हैं.

टेबलेट खरीद में मोटा कमीशन खाया

महाठग सुकेश ने चिट्ठी में लिखा था, 'केजरीवाल जिस शिक्षा में क्रांति की बात कहते सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तारीफ करते थकते नहीं हैं, उसमें भी गरीब बच्चों को दिए जाने वाले टेबलेट की खरीद जिस चीनी कंपनी से की गई, उससे भी इन लोगों ने मोटा कमीशन खाया है. एक कंपनी को दी गई टेबलेट सप्लाई का ठेका अंतिम समय पर निरस्त कर दिया गया था, क्योंकि दूसरी कंपनी 20 फीसदी ज्यादा कमीशन दे रही थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement