Advertisement

महाठग सुकेश ने मांगी थी हर रोज एक घंटे वकील से मिलने की इजाजत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने वकील से हर रोज एक घंटे मुलाकात की अनुमति मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की याचिका खारिज कर दी है.

महाठग सुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका (फाइल फोटो) महाठग सुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका (फाइल फोटो)
सृष्टि ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने वकील से हर रोज एक घंटे मुलाकात की अनुमति मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने इसके पीछे देशभर में 28 केस दर्ज होने की भी दलील दी. सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की ये याचिका खारिज कर दी है. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर के वकील की दलीलें खारिज करते हुए कहा कि ये असाधारण परिस्थिति नहीं है. इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने कोर्ट से कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ देशभर में कुल 28 केस दर्ज हैं. वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि देशभर में दर्ज 28 केस को देखते हुए हफ्ते में बस दो बार 30 मिनट की मुलाकात पर्याप्त नहीं है.

सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से हर रोज एक घंटे अपने वकील से मुलाकात की अनुमति देने की गुहार लगाई. वकील ने ये भी कहा कि यह एक असाधारण परिस्थिति है. सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से हर रोज एक घंटे अपने वकील से मुलाकात करने की अनुमति देने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश के वकील की दलीलें खारिज कर दीं.

Advertisement

गौरतलब है कि सैकड़ो करोड़ रुपये की ठगी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर मंडोली जेल में बंद है. सुकेश चंद्रशेखर के जेल से अधिक कॉल करने का एक दिन पहले ही खुलासा हुआ था. सुकेश चंद्रशेखर के जेल में लगे लैंडलाइन फोन के सिस्टम से छेड़छाड़ कर जेल नियमों के विपरीत जाकर नियमों से अधिक और बाहरी नंबर पर फोन किए.

सुकेश चंद्रशेखर को कोर्ट के आदेश पर हफ्ते में तीन बार अपने परिजनों से बात करने की इजाजत मिली हुई है. सुकेश ने तीन से अधिक बार परिजनों के अलावा बाहर अन्य नंबर्स पर भी फोन कॉल किए. जेल नियमों के मुताबिक कैदियों को चुनिंदा नंबर पर फोन कॉल करने की ही इजाजत होती है. कैदियों को ये नंबर जेल के रजिस्टर में बाकायदा दर्ज कराने होते हैं. कैदी जेल रजिस्टर में दर्ज नंबर के अलावा किसी दूसरे नंबर पर कॉल नहीं कर सकता.

सुकेश चंद्रशेखर ने जिन नंबर्स पर फोन किए थे, वे जेल रजिस्टर में दर्ज नंबर से अलग थे. मंडोली जेल के लैंडलाइन फोन सिस्टम से छेड़छाड़ की इस घटना से तिहाड़ जेल प्रशासन के होश फाख्ता हो गए. तिहाड़ जेल के डीजी ने मंडोली जेल के अधिकारियों से इसे लेकर रिपोर्ट तलब कर लिया था. मंडोली प्रशासन ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है कि ऐसी घटना कैसे हुई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement