Advertisement

'रिटायर्ड जज की देखरेख में हो जांच', सुप्रीम कोर्ट पहुंचा संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला

संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में याचिका दाखिल करते हुए वकील अबु सोहेल ने मांग की है कि इस केस की जांच एक रिटायर्ड जज की देखरेख में 'स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वस्त' तरीके से कराई जाए. यह पूरी तरह से सुरक्षा में चूक है. क्योंकि फेंके गए गैस कनस्तर से जहरीली गैस निकल सकती थी.

संसद की सुरक्षा में सेंध (फाइल फोटो) संसद की सुरक्षा में सेंध (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले पर अवकाशकालीन पीठ के सामने सुनवाई हो सकती है. दरअसल, संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना की जांच और इस व्यवस्था को अभेद्य बनाए जाने की गुहार लगाते हुए एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. इस याचिका में 13 दिसंबर को हुई घटना की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी से जांच कराए जाने की मांग की गई है.

Advertisement

वकील अबु सोहेल की याचिका में कहा गया है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की देखरेख में 'स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वस्त' न्यायिक जांच कराई जाए. यह पूरी तरह से सुरक्षा में चूक है. क्योंकि फेंके गए गैस कनस्तर से जहरीली गैस निकल सकती थी.
गनस्तर से निकला धुआं अधिक जहरीला भी हो सकता था.

न्यायिक हस्तक्षेप की जरूरत

याचिका में आगे कहा गया है कि धुएं के कनस्तरों के स्थान पर वे (आरोपी) घातक गोला बारूद भी साथ ला सकते थे. जब देश की संसद यानी सबसे बड़े मंदिर  की सुरक्षा दांव पर है तो भारत के नागरिक और उनका भविष्य भी दांव पर है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट को न्यायिक हस्तक्षेप की जरूरत है.

इतनी बड़ी चूक भयानक

याचिकाकर्ता ने सांसदों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि इसमें इतनी बड़ी चूक भयानक है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से संसद हमले की बरसी के दिन नई संसद बिल्डिंग के निचले सदन में हुई चूक के मामले न्यायिक जांच के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है.

Advertisement

6 लोगों को किया गया अरेस्ट

बता दें कि संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी पर घुसपैठ कर सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में अब तक 6 लोगों महेश कुमावत, ललित झा, नीलम देवी, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और डी. मनोरंजन को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement