Advertisement

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट की याचिका पर करेगा सुनवाई

याचिका में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को कुछ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश देने की मांग की गई है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ दोनों गुटों की ओर से दायर की गई दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है.

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट की याचिका पर करेगा सुनवाई सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट की याचिका पर करेगा सुनवाई
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

सुप्रीम कोर्ट 30 अक्टूबर सोमवार को शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट द्वारा दायर विधायकों की अयोग्यता वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है.

इस याचिका में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को कुछ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश देने की मांग की गई है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ दोनों गुटों की ओर से दायर की गई दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ ने 17 अक्टूबर को सुनवाई के बाद महाराष्ट्र विधान सभा अध्यक्ष राहुल नारवेकर को पार्टी में विभाजन के बाद एक-दूसरे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों द्वारा दायर क्रॉस-याचिकाओं पर निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय देने का अंतिम अवसर दिया था.

कोर्ट ने लंबे समय से जारी इस विवाद की समयबद्ध सुनवाई कर शीघ्र निपटारे के लिए समय सारणी बनाकर पूरा ब्योरा देने को कहा था. सोमवार को उम्मीद है कि नारवेकर की ओर से ब्योरा पेश किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement