Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने किया ओवर टाइम, दशहरे की छुट्टियों से पहले निपटाया काम, रात 9:10 बजे तक चली मामलों की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने एक बार फिर मिसाल पेश की. दशहरे की छुट्टियों से पहले शुक्रवार को आखिरी कार्य दिवस था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमों की सुनवाई छुट्टी से लौटने के बाद करने के बजाए आज की करना ठीक समझा. पीठ 10 घंटे 40 मिनट तक बैठी. इस दौरान उसने करीब 75 मामलों की सुनवाई की.

सुप्रीम कोर्ट ने दशहरे की छुट्टियों से पहले देर रात रुककर मामलों की सुनवाई की (सांकेतिक तस्वीर) सुप्रीम कोर्ट ने दशहरे की छुट्टियों से पहले देर रात रुककर मामलों की सुनवाई की (सांकेतिक तस्वीर)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

सुप्रीम कोर्ट में काम करने का तरीका बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. खुद जज पहल कर कोर्ट की कार्यशैली को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसा ही कुछ शुक्रवार को देखने को मिला.

सुप्रीम कोर्ट में आज रात 9:10 बजे तक सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में लगभग 75 मामलों की हुई सुनवाई. आम दिनों में शाम चार से पांच बजे तक न्यायिक कार्यवाही समाप्त हो जाती है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने रात 9:10 तक की सुनवाई. मामले की सुनवाई खत्म होने के बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सभी स्टाफ का धन्यवाद भी किया.

Advertisement

पीठ ने 10 घंटे 40 मिनट तक की सुनवाई की

पीठ ने 10 घंटे 40 मिनट तक की मुकदमों की सुनवाई की. दरअसल दशहरे की छुट्टियों से पहले शुक्रवार को आखिरी कार्य दिवस था. आज मुकदमे की सुनवाई लटकने का मतलब था लंबा इंतजार, इसलिए पीठ ने देर रात तक रुककर काम निपटाने का फैसला किया यानी उसने आज ओवर टाइम किया.

अगस्त में शाम  6:45 बजे तक की थी सुनवाई

पिछले महीने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने शाम पौने सात यानी 6:45 बजे तक सुनवाई की थी. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ ने इतनी देर सुनवाई की थी. दरअसल पीठ कुछ मामलों की सुनवाई कर रही थी, जो नियमित घंटों से आगे निकल गई थी.

जस्टिस चंद्रचूड़ ने 12 अगस्त को कोर्ट रूम में अतिरिक्त बैठकों की बात की थी. उन्होंने कहा था कि कोर्ट रूम में सुनवाई के बाद न्यायाधीशों को आमतौर पर चैंबर में काम करना जारी रखना पड़ता है और इस तरह का काम कभी कभी देर तक बढ़ जाता है.

Advertisement

सीजेआई ने सुबह साढ़े नौ बजे शुरू कर दी थी सुनवाई

नए मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने 15 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से सुनवाई शुरू कर दी थी. आमतौर पर बैठक सुबह 10:30 बजे शुरू होती है.

तब इस व्यवस्था की सराहना करने वाले सीनियर वकील मुकुल रोहतोगी से जस्टिस ललित ने कहा था, 'अगर हमारे बच्चे सुबह 7 बजे स्कूल जा सकते हैं तो हम जज के तौर पर 9 बजे से काम क्यों नहीं कर सकते?'' जस्टिस ललित ने कहा, "मैं हमेशा सुबह 9 बजे काम शुरू करने और फिर 11 बजे कॉफी पीने के बाद दिन के लिए 2 बजे तक काम करने के पक्ष में हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement