Advertisement

झारखंड में 13 अनुसूचित इलाकों के लिए नौकरियों में 100 फीसदी आरक्षण का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

झारखंड सरकार ने अनुसूचित किए गए 13 इलाकों के लिए सौ फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की थी. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार के इस फैसले को रद्द कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक बताया और झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा जिसमें इसे संविधान के खिलाफ बताते हुए रद्द कर दिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

झारखंड सरकार ने 13 अनुसूचित इलाकों की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए सौ फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू की थी. झारखंड सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. झारखंड सरकार के फैसले को संविधान के खिलाफ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी को समान अवसर दिया जाना चाहिए. सरकार का ये फैसला असंवैधानिक है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नागरिकों के अधिकार सामान्य हैं. एक वर्ग के लिए अवसर उत्पन्न करने के लिए दूसरे वर्ग को पूरी तरह बाहर कर देना भारतीय संविधान का निर्माण करने वालों के विचार के अनुरूप नहीं है. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एमआर शाह और बीवी नागरत्ना की बेंच ने हाईकोर्ट का आदेश बरकरार रखा जिसमें सरकार की ओर से 14 जुलाई 2016 को जारी अधिसूचना को असंवैधानिक करार दिया गया था.

गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने 2016 में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) की भर्ती निकाली थी. सरकारी हाईस्कूल में रिक्त पदों के लिए निकली इस भर्ती में 13 अनुसूचित इलाकों के निवासियों के लिए सौ फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई थी. 11 अप्रैल 2007 को झारखंड सरकार ने 13 जिलों को अनुसूचित एरिया घोषित किया था.

Advertisement

झारखंड सरकार ने रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसवान, साहेबगंज, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा के साथ ही पलामू जिले के सतबरवा ब्लॉक के रबदा और बकोरिया पंचायत, गोड्डा जिले सुंदरपहाड़ी और बोरिजोर ब्लॉक को अनुसूचित घोषित किया था. झारखंड सरकार की ओर से भर्ती में इन इलाकों के लिए सौ फीसदी आरक्षण का मामला कोर्ट पहुंच गया था.

झारखंड हाईकोर्ट ने इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट ने जब झारखंड सरकार के फैसले को खारिज कर दिया तब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी झारखंड सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement