Advertisement

फर्जी प्रमाण पत्र घोटाला मामला: कलकत्ता हाईकोर्ट के अलग-अलग आदेशों पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

पश्चिम बंगाल फर्जी प्रमाणपत्र घोटाला मामले की सीबीआई जांच को लेकर हाईकोर्ट की दो पीठ ने अलग अलग फैसले सुनाए थे. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार 27 जनवरी को छुट्टी के दिन पांच जजों की स्पेशल बेंच का गठन किया है. शनिवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की दो बेंचों के अलग अलग फैसलों पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ सुनवाई करेगी. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में बेंच मामले की सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों पर संज्ञान लिया है सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों पर संज्ञान लिया है
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फर्जी प्रमाण पत्र घोटाला मामले की सीबीआई जांच के संबंध में कलकत्ता हाईकोर्ट की दो पीठों से पारित आदेशों पर स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में 5 वरिष्ठ जजों की पीठ शनिवार को मामले की सुनवाई करेगी. 

दरअसल, पश्चिम बंगाल फर्जी प्रमाणपत्र घोटाला मामले की सीबीआई जांच को लेकर हाईकोर्ट की दो पीठ ने अलग अलग फैसले सुनाए थे. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार 27 जनवरी को छुट्टी के दिन पांच जजों की स्पेशल बेंच का गठन किया है. शनिवार को कलकत्ता  हाईकोर्ट की दो बेंचों के अलग अलग फैसलों पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ सुनवाई करेगी. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में बेंच मामले की सुनवाई करेगी. 

Advertisement

बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने बुधवार सुबह एक आदेश पारित कर पश्चिम बंगाल पुलिस से मामले से संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को कहा था. वहीं हाईकोर्ट की एक दूसरी बेंच ने उसी दिन जस्टिस गंगोपाध्याय के आदेश पर रोक लगा दी थी. रोक के बावजूद, जस्टिस गंगोपाध्याय की एकल-पीठ ने बुधवार दोपहर को मामले के कागजात सीबीआई को सौंपने की अनुमति दे दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement