Advertisement

विवादित बयान देने वाले बीजेपी MLA टी राजा को जमानत मिलने पर हंगामा, हैदराबाद में विरोध-प्रदर्शन

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी. राजा को जमानत मिलने पर हैदराबाद में जोरदार हंगामा हुआ. शहर के कई इलाकों में स्थानीय लोगों ने इस फैसले का विरोध किया. इन लोगों का कहना है कि टी. राजा ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.

टी. राजा सिंह हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक हैं (फाइल फोटो) टी. राजा सिंह हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक हैं (फाइल फोटो)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट ने विधायक टी. राजा सिंह को चेतावनी देते हुए जमानत दे दी है. जानकारी के मुताबिक. कोर्ट ने पहले बीजेपी नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था लेकिन बाद अदालत ने रिमांड ऑर्डर वापस लेते हुए उसे बेल दे दी. पुलिस ने टी. राजा सिंह को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में पेश किया था.

Advertisement

इससे पहले बीजेपी ने टी. राजा को बीजेपी से निलंबित कर दिया. साथ ही पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब देने के लिए कहा है. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में उन्हें हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया था. टी. राजा सिंह हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक हैं.

बीजेपी के नेता के खिलाफ कई थानों के बाहर प्रदर्शन

टी. राजा ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया था. इसमें उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी. पैगम्बर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कई शिकायतें दी गई थीं. इतना ही नहीं, दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मीरचौक पुलिस थानों के बाहर भारी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे.

गुस्साए लोगों का कहना था कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. प्रदर्शनकारी उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इस वीडियो में टी. राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनकी मां को लेकर भी टिप्पणी की थी.

Advertisement

इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस

टी. राजा सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295 (धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को चोट पहुंचाना या अपवित्र करना) और 505 (सार्वजनिक शरारत) के तहत गिरफ्तार किया गया था.

बीजेपी ने नूपुर शर्मा से सबक नहीं सीखा: ओवैसी

टी. राजा सिंह विवादास्पद टिप्पणी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर हमाल बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नूपुर शर्मा से कोई सबक नहीं लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना को खत्म करना चाहते हैं. एक उपचुनाव के लिए आग लगाना चाहते हैं. बीजेपी मुसलमानों और पैगंबर मोहम्मद से नफरत करती है. बीजेपी के बड़े नेताओं की इजाजत के बिना इस तरह की गंदगी और बकवास बात नहीं कही जा सकती.

कांग्रेस नेता ने दी आग लगाने की धमकी

टी. राजा के विवादित बयान के बाद तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव राशिद खान ने उनकी गिरफ्तारी न होने पर शहर में आग लगाने की धमकी दे दी थी.

उन्होंने कहा था, 'अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर में आग लगा दूंगा. कानून-व्यवस्था अगर टूट गई तो फिर मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा. वह हमेशा से रसूल की शान में गुस्ताखी करता आया है. सीएम सो रहे हैं, गृहमंत्री सो रहे हैं. उन्होंने लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए उकसाया.'

Advertisement

'टी राजा जैसे उपद्रवियों पर लगाम लगाना चाहिए'

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने बीजेपी विधायक टी राजा के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक नेता मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने के लिए पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं.सरकार को हैदराबाद के बीजेपी नेता टी राजा सिंह जैसे उपद्रवियों लगाम लगाया चाहिएत. साथ ही ऐसे मामले में प्रभावी कानून बनाए जाने चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement