Advertisement

फतेहपुर में दो तांत्रिकों को उम्रकैद, सिद्धि पाने के लिए बच्ची को किडनैप कर दी थी बलि

फतेहपुर के नंदापुर गांव में 2019 में दो वर्षीय बच्ची की बलि देने वाले दो तांत्रिकों को कोर्ट ने उम्रकैद और ₹28,000 का जुर्माना लगाया. तांत्रिक सिद्धि पाने के लिए बच्चों को अगवा कर बलि देते थे. सहायक शासकीय अधिवक्ता कल्पना पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने धारा 363, 302 और 201 के तहत दोनों तांत्रिकों को दोषी ठहराया.

तांत्रिक और उसके साथी को उम्रकैद की सजा तांत्रिक और उसके साथी को उम्रकैद की सजा
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में तंत्र साधना के लिए मासूम बच्ची की बलि देने वाले दो तांत्रिकों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. अपर जिला जज कोर्ट नंबर 1 ने दोषियों हेमराज और ननकू पर 28, 28 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. यह मामला 21 मार्च 2019 का है, जब बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में होली के दिन दो वर्षीय कंचन को अगवा कर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

ग्रामीणों और साक्ष्यों के अनुसार तांत्रिक हेमराज और ननकू ने देवी मां को खुश करने और सिद्धि पाने के लिए बच्चों को अगवा कर उनकी बलि चढ़ाते थे. बच्ची कंचन फाग देखने के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी दोनों तांत्रिकों ने उसे अगवा कर लिया. उन्होंने गड़ासे से उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. 

कोर्ट ने दी दो तांत्रिकों को उम्रकैद की सजा

घटना के बाद बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच में ग्रामीणों और अन्य साक्ष्यों से पता चला कि आरोपी तांत्रिक थे और उन्होंने पहले भी इसी तरह के अपराध किए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को घटना के अगले दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

मासूमों को किडनैप कर की कई हत्याएं 

सहायक शासकीय अधिवक्ता कल्पना पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने धारा 363, 302 और 201 के तहत दोनों तांत्रिकों को दोषी ठहराया है. उन्हें आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement