Advertisement

तिरुपति लड्डू विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, SG बताएंगे अपनी राय

सुप्रीम कोर्ट में आज तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद पर सुनवाई होनी है. जस्टिस भूषण आर गवई, जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्र की अगुआई वाली पीठ इस मुद्दे पर सुनवाई करेगी, जिसमें सॉलिसिटर जनरल अपनी राय व्यक्त करेंगे.

File Photo File Photo
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर बालाजी के मंदिर में भोग प्रसाद के लड्डूओं में कथित मिलावटी घी के प्रयोग से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई है. सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने गुरुवार को कोर्ट में कहा है कि अदालत के निर्देश पर वो मामले की जांच को लेकर अपनी राय 4 अक्टूबर यानी की आज सुबह 10.30 बजे तक कोर्ट को देंगे.

Advertisement

इस मामले की सुनवाई जस्टिस भूषण आर गवई, जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्र की अगुआई वाली पीठ करेगी. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा था कि क्या इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से गठित SIT की जांच जारी रहनी चाहिए या फिर जांच का जिम्मा किसी स्वतंत्र एजेंसी को सौंप दिया जाये. एसजी इस बारे में अपनी राय से कोर्ट को अवगत कराएंगे.

चंद्रबाबू नायडू ने किया था ये दावा

बीते दिनों आंध्र के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया कि जगन मोहन रेड्डी की पिछली सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर में प्रसाद के रूप में परोसे जाने वाले लड्डू में एनिमल फैट सहित घटिया सामग्री पाई गई थी. गुजरात की एक निजी लैब की रिपोर्ट का हवाला देते हुए नायडू ने घी में 'बीफ टैलो', 'लार्ड' (सूअर की चर्बी से संबंधित) और मछली के तेल की मौजूदगी का आरोप लगाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें...', तिरुपति लड्डू विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

आंध्र के पूर्व CM रेड्डी ने किया खंडन

हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि उनके शासन में कोई उल्लंघन नहीं हुआ. रेड्डी ने नायडू पर 'भगवान के नाम पर राजनीति' करने का भी आरोप लगाया और मुख्यमंत्री को 'एक रोगग्रस्त और आदतन झूठा' कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement