Advertisement

त्रिवेंद्र के खिलाफ CBI जांच को दी थी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेगी उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच मामले में नया मोड़ आ गया है. उत्तराखंड सरकार ने त्रिवेंद्र के खिलाफ सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस लेने की इच्छा जताई है. उत्तराखंड सरकार ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील भी दायर कर दी है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटोः पीटीआई) त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटोः पीटीआई)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ एक मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश मामले में नया मोड़ आ गया है. उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट के सीबीआई जांच कराने के आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका वापस लेने की इच्छा जताई है. उत्तराखंड सरकार ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर अनुमति मांगी है.

Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी उस अर्जी को वापस लेने का आग्रह किया है जिसमें सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच कराने के नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी. दरअसल, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ गंभीर आरोप को देखते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने के आदेश दे दिए थे.

उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा भी दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने ये कहते हुए सीबीआई जांच के आदेश पर रोक लगा दी थी कि हाईकोर्ट ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का पक्ष सुने बिना सीबीआई जांच का आदेश दे दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि उमेश शर्मा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाया था कि झारखंड का प्रभारी रहते उन्होंने झारखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर एक व्यक्ति की नियुक्ति कराने के लिए उससे रिश्वत ली थी. ये रकम त्रिवेंद्र सिंह के रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कराई गई थी. इस आरोप के बाद उमेश शर्मा के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करा दिया था जिसके खिलाफ उमेश ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

उमेश ने त्रिवेंद्र सिंह पर लगे आरोप को गंभीर बताते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने का आदेश देने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने उमेश शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच का आदेश दे दिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ त्रिवेंद्र सिंह और उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement