Advertisement

फैशन

Women Winter Wear: सर्दियों के लिए यहां से सस्ते में करें शॉपिंग, स्वेटर से लेकर जैकेट तक पर भारी छूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 1/6

Abof Women Black Hooded Sweatshirt: ब्लैक कलर की यह हुडी दिखने में काफी स्टाइलिश है. हाई वेस्ट जीन्स के ऊपर इसका लुक खूब जेचेगा. Myntra.com 75 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 375 रुपए में मिल रही है. साइट पर इस 4.3 रेटिंग दी गई है.

  • 2/6

Roadster Women Peach Solid Sweatshirt: पीच कलर का ये स्वेटर काफी अच्छा है. Myntra.com पर ये काफी सस्ते में मिल रहा है. इसकी ऑरिजनल कीमत 999 है. लेकिन वेबसाइट आपको इसपर 60 प्रतिशत का ऑफ दे रहा है यानी कि यह आप इसे मात्र 399 रुपए में खरीद सकते हैं.

  • 3/6

V-Mart Women Pink Colourblocked Sweatshirt: पिंक और ब्लैक कॉम्बीनेशन की इस स्वेटशर्ट का लुक दिखने में काफी अच्छा है. साइट पर इसकी ऑरिजनल कीमत 449 है लेकिन फिलहाल इसपर ऑफर चल रहा हो तो 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप इसे 404 रुपए में खरीद सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

MONTREZ Women Fluorescent Green Crop Denim Jacket: पैरट ग्रीन कलर की ये डेनिम जैकेट काफी स्टाइलिश है. जीन्स के साथ या डेनिम स्कर्ट के साथ ये काफी अच्छी लगेगी. पूरे 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप इसे मात्र 599 रुपए में खरीद सकते हैं. अभी इसमें आपको सारे साइज मिल जाएंगे.

  • 5/6

STREET 9 Women Black Solid Satin Bomber Jacket: ब्लैक कलर की इस जैक्ट का लुक काफी कूल है. यकीनन आप इसे किसी के भी साथ पहने इसमें आप काफी स्टाइलिश दिखने वाली हैं. इसकी ऑरिजनल कीमत 1899 है. Myntra.com इसपर भारी छूट दे रहा है. 70 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप इसे मात्र 569 रुपए में खरीद सकते हैं.

  • 6/6

Roadster Women Navy Blue Solid Lightweight Packable Jacket: कम ठंड हो तो हाफ जैकेट चल जाती है. अगर आप हाफ जैकेट पहनने का शौतक रखते हैं तो myntra.com  से खरीद सकते हैं. तस्वीर में दिख ही इस नेवी ब्लू जैकेट की कीमत 1799 है लेकिन अभी 70 प्रतिशत ऑफ के साथ यह आपको मात्र 539 में मिल जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement