Advertisement

फैशन

Saree Sale: 250 रुपये में खरीदिए 2000 वाली साड़ी, इस बंपर सेल में कॉटन से लेकर पार्टी वियर तक पर छूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 1/7

Women Saree On Heavy Discount: अगर आप साड़ी पहनने के शौकीन हैं तो सस्ती एवं बढ़िया साड़ी खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंक का शानदार मौका है.  Amazon.com पर साड़ियां 50 से 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं. फ्लोरल प्रिंट से लेकर प्लेन बॉर्डर डिजाइन की बेहतरीन साड़ियां आप कम दाम में खरीद सकते हैं.
 

  • 2/7

Dhruvi Trendz Soft Cotton Saree For Women: सॉफ्ट कॉटन और सिल्क की इस बनारसी साड़ी का कलर काफी अटरेक्टिव है. Amazon.com पर ये फ्री साइज साड़ी काफी सस्ते में मिल रही है. हालांकि, इस साड़ी की ऑरिजनल कीमत 1999 है, लेकिन अमेजन ये मात्र MRP 249 रुपये में मिल रही है. यानी इस साड़ी पर आपको पूरे 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है.

  • 3/7

ANNI DESIGNER Women's Georgette Printed Saree with Blouse Piece: प्रिंट डिजाइन के साथ इस साड़ी का लुक काफी स्टाइलिश है. Amazon.com पर इस साड़ी पर 88 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही इसनें ग्रीन, व्हाइट, ब्लैक कलर ऑप्शन भी है. अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो जॉर्जेट प्रिंट की ये साड़ी आपको सिर्फ 279 रुपए में मिल जाएगी.

Advertisement
  • 4/7

Anand Sarees Women's Georgette Sarees (1692_6_Black): ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप की ये साड़ी पार्टी लुक के लिए बेस्ट है. जॉर्जेट की इस साड़ी पर Amazon.com पर 79 प्रतिशत का ऑफ चल रहा है. सिर्फ 269 रुपए में आप इस स्टाइलिश साड़ी को खरीद सकते हैं. हालांकि इसकी ऑरिजनल कीमत 1200 रुपए है, लेकिन डिस्काउंट के साथ इस साड़ी को कम कीमत में खरीद सकते हैं.

  • 5/7

Anand Sarees Georgette with Blouse Piece Saree: ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी ऑक्सीडाइस्ड ज्वैलरी के साथ पहनने पर बहुत स्टाइलिश लगती है. या फिर अगर आप ब्लैक साड़ी मोती से बनी ज्वैलरी के साथ पहनेंगे तब भी इसका लुक खिलकर आएगा. ब्लैक कलर में ये प्लेन साड़ी Amazon.com भारी डिस्काउंट पर दे रहा है. 87 प्रतिशत ऑफ के साथ आप इस साड़ी को मात्र 269 रुपए में खरीद सकते हैं.

  • 6/7

Anand Sarees Women's bhagalpuri Silk Bandhni Print Sarees With Unstitched Blouse: बंधेज की साड़ी का चलन राजस्थान, गुजरात में बहुत है. महिलाएं अपने पास एक बंधेज की साड़ी रखना तो पसंद करती ही हैं. अगर आप इस डिजाइन में स्टाइलिश साड़ी पहनना चाहती हैं तो Amazon.com पर बंधेज की साड़ी पर भारी छूट मिल रही है. 1300 रुपए की इस बंधेज की साड़ी को आप मात्र 229 रुपए में खरीद सकती हैं.

Advertisement
  • 7/7

KANCHNAR Women's Geometric Printed Georgette Saree with Blouse: मल्टीकलर में ये साड़ी का लुक दिखने में काफी अच्छा है. 78 प्रतिशत ऑफ के साथ ये साड़ी आपको मात्र 269 रुपए में Amazon.com पर मिल जाएगी. मल्टीकलर में साड़ी पहनने के बाद खूब जचेगी. 

Advertisement
Advertisement