Advertisement

फैशन

Discount on Saree: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की तरह दिखना है स्टाइलिश? यहां से खरीदें ट्रेंडी और सस्ती साड़ी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • 1/8

टीवी की सबसे मशहूर और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक निया शर्मा वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही लुक अच्छे से कैरी करती हैं. उनके स्टाइल के लाखों लोग दीवाने है. यदि आप भी निया शर्मा की तरह साड़ी का क्लेकशन चाहती हैं तो आपको ऑनलाइन बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. आज हम आपको बताएंगे ऑनलाइन मिल रही शिफॉन की पार्टी वियर साड़ी के बारे में जिन्हें पहनकर आप भी किसी डीवा से कम नहीं लगेंगी. Myntra पर आपको बहुत सारी साड़ियां मिल जाएंगी. (Pic Credit: niasharma90 )

  • 2/8

Saree mall Sea Green Embroidered Saree: ये खूबसूरत सी हरे रंग की साड़ी आप किसी पार्टी, फैमली फंक्शन या फिर शादी में पहन सकती हैं. शीर फैब्रिक (Sheer Fabric) की ये साड़ी आपको सिल्क जैसे लुक देगी. Myntra पर आपको ये महज 985 रुपये में मिलेगी. साथ ही इसके साथ आप स्टाइलिश सा ब्लाउज सिलवा सकती हैं. 

  • 3/8

Shaily White Printed Pure Georgette Saree: व्हाइट कलर गर्मियों के हिसाब से सबसे अच्छा ऑप्शन है. इस खूबसूरत सी व्हाइट कलर की साड़ी पर हरे रंग का प्रिंट दिया गया है. इसके साथ आप स्लिवलैस ब्लाउज बनवा सकती हैं. इसके साथ लाइट वेट की ज्वैलरी आपको लुक में चार चांद लगा देगी. ऑनलाइन ये आपको महज 819 रुपये में मिलेगी. 

Advertisement
  • 4/8

Shaily Off White Floral Pinted Saree: आजकल फ्लोरल प्रिंट बहुत ज्यादा ट्रेंड में और साड़ी पर तो ये बहुत खूबसूरत लगता है. ये पिंक और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन की साड़ी आपको महज 1066 रुपये में मिल रही है. इसपर दिया गया फ्लोरल बॉर्डर भी बेहद यूनिक है. 

  • 5/8

Anouk White Embellished Border Saree: ये व्हाइट कलर की प्यारी सी साड़ी किसी भी स्पेशल ऑकेजन पर पहनने के लिए पर्फेक्ट है. आप इसे डेट पर या किसी पार्टी में आराम से पहन सकती हैं. ये सिंपल सोबर सी साड़ी आपको ऑनलाइन महज 1119 रुपये में मिलेगी.
 

  • 6/8

GoSriKi White Embroidered Linen Blend Saree: यह बहुत ही सॉफ्ट और कंफर्टेबल साड़ी है. आप चाहे तो इसे फ्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही जगह पहन सकती है. यह आपको एथनिक और ट्रेंडी लुक देगी. इसकी एमआरपी 3514 रुपये है लेकिन, ऑनलाइन आपको ये महज 1124 रुपये में मिल जाएगी. 

Advertisement
  • 7/8

Mitera Black Embellished Sequinned Saree: ब्लैक कलर की ये साड़ी डेट नाइट के लिए परफेक्ट रहेगी. साथ ही आप इसे पार्टी या शादी में भी कैरी कर सकती हैं. इससे पहनने के बाद आप काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगेंगी. इसकी असल कीमत 4799 रुपये है लेकिन, ये आपको 1055 रुपये में मिल जाएगी.

  • 8/8

Anouk Sea Green & Yellow Pure Georgette Floral Printed Saree: फ्लोरल प्रिंट की इस साड़ी पर आपको प्यारी सी एम्ब्रायडरी मिलेगी. साथ ही इसपर बना फ्लोरल प्रिंट इसे बेहद स्टाइलिश बना रहा है. इसे आप फैमली फंक्शन में पहनेंगी तो आपको तारीफ जरुर मिलेगी. Myntra पर ये आपको 1479 रुपये की कीमत में मिलेगी.

Advertisement
Advertisement