Advertisement

फैशन

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये Hooded Sweatshirt, यहां मिल रही है बंपर छूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • 1/8

Myntra sale on Hooded Sweatshirt: जनवरी का आधा महीना निकाल निकल चुका है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में अगर आप कम रेट पर गरम कपड़े खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Myntra.com पर सेल चल रही है. यहां आपको अच्छे  Hooded Sweatshirt हेवी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. तो आइए जानते है इस ऑफर के बारे में. 
 

  • 2/8

Nautica Men Maroon Embroidered Hooded Sweatshirt: नौटिका का मेरून कलर का यह ब्रांडेड स्वेटशर्ट 80% कॉटन और 20% पॉलिएस्टर से बना है. इसे वॉशिंग मशीन से धोया जा सकता है. आप इसे कैजुअल कपड़ों के साथ पहन सकते हैं. इस स्वेटशर्ट की MRP 4599 रुपये है लेकिन myntra.com पर यह 2300 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ऑफ के बाद यह आपको 2299 का पड़ेगा.
 

  • 3/8

Jack & Jones Men Sea Green Printed Hooded Sweatshirt: सी ग्रीन कलर का जैक एंड जोन्स कंपनी का ये ब्रांडेड हूडेड स्वेटशर्ट दिखने में काफी स्टाइलिश है. इसे बनाने के लिए पॉली कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. यह आपको स्टाइलिश लुक के साथ जबरदस्त कंफर्ट भी देगी. इसका फैब्रिक 90% कॉटन और 10% पॉलिएस्टर का है. myntra.com पर 1430 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसका MRP 2599 रुपये है, डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 1169 रुपये में खरीद सकते हैं.
 

Advertisement
  • 4/8

WROGN Men Olive Green & Black Printed Hooded Sweatshirt: ऑलिव ग्रीन कलर का यह ब्रांडेड हूडेड स्वेटशर्ट 50% के डिस्काउंट रेट पर मिल रहा है. यह 60% कॉटन और 40% पॉलिएस्टर फैब्रिक से बना हुआ है. इसे मशीन वॉश किया जा सकता है. myntra.com पर इसका MRP 2499 रुपये है. लेकिन ऑफ के बाद आप इसे 1249 रुपये में खरीद सकते हैं. 

  • 5/8

Campus Sutra Men Grey Printed Hooded Sweatshirt: ग्रे कलर का यह हूडेड स्वेटशर्ट दिखने में सिंपल और सोबर है. यह रेगुलर फिट वाली जैकेट महिला और पुरुष दोनों के द्वारा इस्तेमाल की जा सकती है. यह 100% पॉलिएस्टर से बना हुआ है. यह myntra.com पर इसपर 59% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसका MRP 1699 रुपये है, डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 696 रुपये में खरीद सकते हैं.

  • 6/8

Jack & Jones Men Orange Printed Hooded Sweatshirt: ऑरेंज कलर का यह स्वेटशर्ट  90% कॉटन और 10% पॉलिएस्टर फैब्रिक से बना हुआ है.  इसे आप लाइट कलर की ट्राउजर या फिर जींस के साथ पेयर कर सकते हैं. myntra.com पर 1430 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसका MRP 2599 रुपये है, डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 1169 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
  • 7/8

Kook N Keech Marvel Men Black Printed Hooded Sweatshirt: इस स्वेटशर्ट का फैब्रिक 48% कॉटन और 52% पॉलिएस्टर से है. इसे आप जीन्स या ट्राउजर के साथ पहन सकते हैं. myntra.com पर यह स्वेटशर्ट आपको 1430 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसका MRP 2199 रुपये है, डिस्काउंट के बाद ये आपको महज 769 रुपये में मिल जाएगा.

  • 8/8

Campus Sutra Men Black & Grey Colourblocked Hooded Sweatshirt: यह एक फैशनेबल हूडेड स्वेटशर्ट है. यह 100% कॉटन है और इसे वॉशिंग मशीन से धोया जा सकता है. आप इसे जीन्स के साथ पहन सकते हैं. ये स्वेटशर्ट myntra.com पर 70 % के डिस्काउंट रेट पर मिल रहा है. इसका MRP 1999 रुपये है, डिस्काउंट के बाद ये आपको महज 599 रुपये में मिल जाएगा.
 

Advertisement
Advertisement