Advertisement

Banarasi Saree Trend: ट्रेंड में है बनारसी साड़ी, शादी-पार्टी में एक्ट्रेस जैसा स्टाइल अपनाकर दिखें रॉयल

Banarasi Saree Trend: अगर आप किसी शादी में एकदम अलग दिखना चाहती हैं, तो आप साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी में भी बनारसी साड़ी हो तो कहने ही क्या. बनारसी साड़ी इस समय काफी ट्रेंड में है और सर्दियों के मौसम के लिए परफेक्ट भी है.

बनारसी साड़ी ट्रेंड बनारसी साड़ी ट्रेंड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

शादी का सीजन शुरू हो चुका है और आपके घरों पर कार्ड आने का सिलसिला भी शुरू हो गया होगा. किसी के रिश्तेदार की शादी है, तो कोई अपने दोस्तों की शादी में जाने की तैयारी करने में लगा है. शादी के सीजन में जितनी शादियां होती हैं, लड़कियों को उतने ही कपड़े चाहिए होते हैं. वह जहां किसी फंक्शन में लहंगा पहनती हैं तो कुछ में सूट, लेकिन शादियों जो एक आउफिट पहनना लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद होता है वह साड़ी है. अगर आप किसी शादी में एक-दम अलग दिखना चाहती हैं, तो आप साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी में भी बनारसी साड़ी हो तो कहने ही क्या. बनारसी साड़ी इस समय काफी ट्रेंड में है और सर्दियों के मौसम के लिए परफेक्ट भी है. आप इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के बनारसी साड़ी लुक्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

Advertisement

तमन्ना भाटिया
रॉ मैंगो ब्रांड की इस शानदार पिंक बनारसी साड़ी में तमन्ना भाटिया का रॉयल अवतार नजर आया था. उनकी साड़ी पर गोल्डन फ्लोरल मोटिफ और गोल्डन बॉर्डर था, जिसने उन्हें शोस्टॉपर बना दिया था. एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत पिंक बनारसी साड़ी को शाइनी फैब्रिक के मैचिंग पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जो इस साड़ी के साथ परफेक्ट लग रहा था. तमन्ना ने साड़ी को गोल्ड चोकर और कानों में चांदबाली के साथ पेयर किया था. 

जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने जब नेवी ब्लू कलर की बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी तो चमक उठी थीं. जरी की कढ़ाई से सजी इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसे उन्होंने बैक की तरफ डोरी से बांधा था. उन्होंने अपने इस खूबसूरत लुक को झुमकों, बिंदी और जूड़े के साथ कंप्लीट किया. जूड़े को सजाने के लिए उन्होंने गजरा लगाया हुआ था, जो उनके रूप को निखार रहा था. 

Advertisement

दीपिका पादुकोण
मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनकर दीपिका पादुकोण ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. साड़ी को और ज्यादा शाही साड़ी पर हुआ गोल्डन फ्लोरल वर्क बना रहा था. दीपिका ने इसे राउंड नेकलाइन वाले फुल-स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर कर इस साड़ी लुक को एलिगेंट बनाया था. साड़ी के साथ पहने गए गोल्ड चोकर और ईयरिंग्स ने दीपिका के लुक में चार-चांद लगा दिए थे. 

माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित जब भी साड़ी में नजर आती हैं लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. उन्होंने एक बार गोल्डन बूटियों और बॉर्डर से सजी ग्रीन बनारसी साड़ी पहनी थी. इस एथनिक लुक को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर माधुरी ने अपने एथनिक लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया था. आप भी माधुरी की तरह ही ऐसी साड़ी शादी में गोल्ड जूलरी के साथ पहन सकती हैं, जो आपको फंक्शन में अलग से चमकने का मौका देगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement