Advertisement

लौट आया गुजरा जमाना, बेलबॉटम पहनकर आप भी बन सकती हैं स्टाइलिश

गुजरा हुआ वक्त लौटकर नहीं आता लेकिन फैशन की बात कुछ और है. जिस तरह प्लाजो एकबार फिर ट्रेंड में हैं उसी तरह बेल-बॉटम का फैशन एकबार फिर से लोगों को अपना दीवाना बना रहा है.

बेल-बॉटम का फैशन फिर से वापस आ चुका है बेल-बॉटम का फैशन फिर से वापस आ चुका है
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

हमारा फैशन बॉलीवुड के ट्रेंड के हिसाब से बनता और बिगड़ता रहता है. कोई नई फिल्म आती है, हिट होती है और उसके कुछ दिनों बाद ही उस फिल्म में हीरो-हीरोइन के पहने कपड़े स्टाइल स्टेटमेंट बन जाते हैं. ये एक चलन है जो सालों से चला आ रहा है. अगर आपने 70 के दशक की बॉलीवुड फिल्में देखी होंगी तो आपने बेल-बॉटम पैंट पहनी अभि‍नेत्र‍ियों को भी देखा होगा. बेल-बॉटम का वही ट्रेंड एकबार फिर लौट आया है. 

Advertisement

बेल-बॉटम के इसी स्‍टाइल ने एक बार फिर से फैशन जगत में एंट्री मारी है और यह बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसज के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इस डिजाइन को कैरी करना आसान तो है ही साथ ही ये बहुत आरामदेह भी होता है. इस फैशन स्‍टाइल को आप अपने अंदाज में इन टिप्‍स की मदद से कैरी कर सकती हैं...

1. फ्लो वाई शर्ट है परफेक्‍ट
बेल-बॉटम जींस आपने खरीद तो ली, लेकिन इसे किस तरह के टॉप या शर्ट के साथ मैच किया जाए, ये समझ नहीं आ रहा है? एकबार अपनी वॉर्डरोब पर नजर डालिए आपकी फ्लो वाई शर्ट इस जींस को कंप्‍लीट लुक देने के लिए एकदम परफेक्‍ट च्‍वॉइस बन सकती है. कॉलेज में फ्राइडे लुक हो या फिर सैटर्डे की ऑफिस पार्टी बस अपने इस लुक को फंकी हैट के साथ मैच करें.

Advertisement

(फोटो क्रेडिट: पिनंट्रेस्‍ट)

2. फुटवेयर में चंकी हील्‍स
बेल-बॉटम जींस लोअर साइड में बहुत चौड़ी होती है इसलिए इसके साथ चंकी हाई हील्‍स बहुत अच्‍छे लगते हैं. आप चाहें तो इस स्‍टाइल की हील्‍स के अलग-अलग डिजाइन खरीद सकती हैं.

3. स्‍पोर्टी लुक के लिए
व्‍हाइट स्‍नीकर्स और टेनिस शूज आजकल फैशन में हैं. अगर आप पिकनिक पर जाने के लिए या फिर स्‍पोर्ट लुक की तैयारी कर रही हैं तो इन्‍हें बेल-बॉटम जींस पर एक बार ट्राई जरूर करें.

4. कैजुअल बेल-बॉटम पैंट्स
बेल-बॉटम जींस का डिजाइन ऐसा है कि इसे आप कंफर्ट के साथ कैरी तो कर सकते हैं लेकिन हर ड्रेस या टॉप के साथ नहीं. अगर आप सोच रही हैं कि आप इसे कैजुअल लुक में कभी नहीं पहन पाएंगी तो आप गलत हैं. फैशन स्‍ट्रीट और मार्केट में आपको आसानी से कैजुअल बेल-बॉटम पैंट्स मिल जाएंगे जिन्‍हें आप आराम से ऑफिस पहनकर जा सकती हैं.

5. चॉर्मिंग लुक के लिए क्रॉप टॉप
गर्ल्‍स डे ऑउट का प्‍लान हो या फिर शॉपिंग पर जाना हो तो आप अपनी बेल-बॉटम जींस के साथ क्रॉप टॉप मैच कर सकती हैं. प्‍लेन टॉप के साथ आप मल्‍टीकलर बेल-बॉटम भी कैरी कर सकती हैं.

6. बेल-बॉटम डंगरीज
जींस के कई डिजाइन और स्‍टाइल में डंगरीज को भी काफी पसंद किया जाता रहा है. यह एक ऐसा डिजाइन है जिसे हर कोई पहनना चाहता है या फिर अपनी वॉर्डरोब का हिस्‍सा बनाना चाहता है. बेल-बॉटम डंगरीज को आप फ्राइडे लुक के लिए पहन सकती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement