
माइक्रोसॉफ्ट की को-फाउंडर और अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने मिस्र के घुड़सवार और बिजनेसमैन नायल नासर के साथ शादी कर ली है. दोनों ने 17 अक्टूबर को शादी की और 18 अक्टूबर को इस खुशी में न्यूयॉर्क में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया. पिता बिल गेट्स और मां मेलिंडा ने खुद इस रिसेप्शन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं.
बिल और मेलिंडा ने खुद अपनी बेटी का हाथ थामकर उसे रिसेप्शन प्वॉइंट तक पहुंचाया. इस रिसेप्शन पार्टी में जेनिफर ने मशहूर डिजाइनर वेरा वैंग का कस्टम मेड फुल स्लीव्स एम्ब्रॉयडरी गाउन पहना था. इस गाउन को उन्होंने लॉन्ग वील और खूबसूरत ईयर रिंग के साथ टीमअप किया था. रिस्पेशन पार्टी के लिए जेनिफर को 9 ब्राइडमेड ने मिलकर स्टाइल किया था. सभी ब्राइडमेड्स ने जेनिफर के गाउन की लॉन्ग वील को दोनों साइड से पकड़ा हुआ था. जेनिफर के हाफ अप-हाफ डाउन हेयरस्टाइल के पीछे मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट रोलांडो ब्यूचैम्प थे.
वहीं, नासर ने बो टाई और व्हाइट शर्ट के साथ एक ब्लैक टक्सीडो सूट पहना था. बिल गेट भी एक ब्लैक कलर के सूट में नजर आए. जबकि मेलिंडा एक पर्पल गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि बिल और मेलिंडा तलाक के बाद पहली बार एक साथ नजर आए हैं. दोनों शादी के 27 साल बाद अगस्त में ही आपसी सहमति के साथ एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
बिल गेट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'जेन और नायल, शादी के दिन तुम दोनों को खुश देखकर मुझे कितनी खुशी हुई, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. अपने जीवन में आपने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है या भविष्य में आप जो कुछ करोगे, मुझे उस पर गर्व है.'
वहीं, मेलिंडा ने रिसेप्शन की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'बीते सप्ताह जेनिफर और नायल की मोहब्बत को सेलिब्रेट करते हुए बहुत खुशी हुई. इसके बहुत आभारी हैं कि इस खास दिन के लिए हम एकसाथ इकट्ठा हो पाए.' नासर और जेनिफर दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. जेनिफर जहां ईसाई हैं, वहीं नायल मुस्लिम हैं.
जेनिफर और नासर ने अपनी शादी के संकेत पहले ही फैंस को दे दिए थे. जेनिफर ने मई में नासर के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं तुमसे शादी के लिए शायद ही इंतजार कर सकूं.' जबकि नायल ने जेनिफर को उनके 25वें बर्थडे पर विश करते हुए लिखा था, 'मेरी बेटर हाफ को 25वां जन्मदिन मुबारक, ये देखने के लिए मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता कि अगले 25 सालों में आपके लिए मेरे प्यार में और क्या रखा है.'
जेनिफर से कैसे हुई नासर की मुलाकात?
जेनिफर गेट्स की नायल नासर से मुलाकात एक इक्वेस्ट्रियन सर्किट में हुई थी और दोनों जल्दी ही अच्छे दोस्त बन गए. दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट थे तो दोनों की दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई. जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई कर ली. नायल ने जेनिफर को उनके फेवरेट स्की रन पर प्रपोज किया था.