Advertisement

Sonam Kapoor Fashion: बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर का एलिगेंट ऑल-वाइट लुक, पेरिस फैशन वीक में खींचा सबका ध्यान

Sonam Kapoor Fashion: सोनम कपूर आइकॉनिक डिजाइनर आउटफिट्स पहनने के लिए जानी जाती हैं. इस बार उन्होंने ऑफ-व्हाइट कलर का निटेड स्वेटर पहना, जिसमें क्रॉस-स्टिच डिजाइन और छोटे-छोटे कटआउट्स थे.

Sonam Kapoor Fashion Sonam Kapoor Fashion
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

मशहूर फैशन आइकन और बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर एक बार फिर अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने पेरिस फैशन वीक में एली साब के हाउते कुट्योर स्प्रिंग-समर 2025 शो में हिस्सा लिया है. इस इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने डिजाइनर के पिछले साल के कलेक्शन से ऑल-वाइट आउटफिट चुना, जिसमें उनका लुक बेहद ही स्टनिंग लगा. आइए जानते हैं सोनम के इस लुक की खासियत.

Advertisement

सोनम कपूर का ऑल-वाइट लुक  

सोनम कपूर आइकॉनिक डिजाइनर आउटफिट्स पहनने के लिए जानी जाती हैं. इस बार उन्होंने लेबनान के फैशन डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना था.  उन्होंने फॉल 2024 कुट्योर कलेक्शन से निट स्वेटर, स्कर्ट और ओवरकोट का सेट पहना, जो बेहद स्टाइलिश था. लुक को कंप्लीट करने वाली एक्सेसरीज मशहूर स्विस ब्रांड Piaget की थीं.

कुछ ऐसा रहा सोनम का लुक   

सोनम ने ऑफ-व्हाइट कलर का निटेड स्वेटर पहना, जिसमें क्रॉस-स्टिच डिजाइन और छोटे-छोटे कटआउट्स थे. इस स्वेटर में टर्टल नेकलाइन, रिब्ड डिज़ाइन और गुलाब के फूलों की एंब्रॉयडरी थी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग स्कर्ट पहनी, जिसका डिज़ाइन और बॉडी-फिटिंग स्टाइल स्वेटर जैसे ही था. 

इस लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए  एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के ऊपर वूल ट्रेंच कोट पहना. इस कोट में वाइड-नॉच्ड लैपल कॉलर, फुल स्लीव्स, फ्रंट पॉकेट्स और आगे की तरफ गुलाब की खूबसूरत कढ़ाई की हुई थी.

Advertisement

मेकअप और एक्ससरीज

सोनम ने अपने लुक को मैचिंग व्हाइट लेदर बूट्स, बड़े सनग्लासेस, गोल्ड के रोज शेप इयररिंग्स, गोल्ड सनराइज रिंग और लग्जरी घड़ी के साथ पूरा किया. उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग में रखते हुए हल्की वेव्स में स्टाइल किया. मेकअप में एक्ट्रेस ने शाइनी ब्राउन आईशैडो, मस्कारा, विंग्ड आईलाइनर, पिंक ब्लश, ब्रोंजर और हाइलाइटर और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक का चुनाव किया. एक्ट्रेस का यह लुक फैशन लवर्स के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement