Advertisement

Madhuri Dixit Fashion: ब्लैक गाउन में माधुरी दीक्षित का क्लासी लुक, IIFA 2025 में बिखेरा जलवा

Madhuri Dixit Fashion: इवेंट के दूसरे दिन माधुरी ने ऑल-ब्लैक आउटफिट चुना, जिसमें वे बेहद स्टनिंग लग रही थीं. आइए, एक नजर डालते हैं उनके इस खूबसूरत लुक पर.

Madhuri Dixit Fashion Madhuri Dixit Fashion
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी माधुरी दीक्षित हाल ही में  IIFA 2025 में नजर आईं. हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने यूनिक फैशन सेंस से सभी का ध्यान खींच लिया. इवेंट के दूसरे दिन माधुरी ने  ऑल-ब्लैक आउटफिट चुना, जिसमें वे बेहद स्टनिंग लग रही थीं. आइए, एक नजर डालते हैं उनके इस खूबसूरत लुक पर.  

माधुरी का IIFA 2025 में ऑल-ब्लैक लुक 

Advertisement

इस खास इवेंट के लिए माधुरी ने  मैरियम अल ओमैरा का खूबसूरत  ब्लैक गाउन पहना. इस गाउन में  फुल पफ्ड स्लीव्स थीं, जो उनके लुक को और भी मॉडर्न बना रही थीं. स्वीटहार्ट नेकलाइन को मॉडर्न टच दिया गया था. यह गाउन  थाई तक फिटेड था और उसके बाद नीचे की ओर फ्लेयर्ड स्टाइल में था, जो एक्ट्रेस के लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था.  

मिनिमल एक्सेसरीज और मेकअप ने बढ़ाया ग्लैमर 

माधुरी ने अपने लुक को  शानदार एक्सेसरीज के साथ पूरा किया. उन्होंने  फ्लोरल डिज़ाइन वाले स्टेटमेंट ईयररिंग्स और  डायमंड रिंग्स पहनी थीं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थीं. माधुरी को सेलेब्रिटी  फैशन स्टाइलिस्ट सुक्रिती ग्रोवर ने स्टाइल किया था. मेकअप की बात करें, तो उन्होंने  सिग्नेचर ग्लैम लुक कैरी किया. फ्लॉलेस बेस, डिफाइन्ड ब्रोज, विंग्ड आईलाइनर, ब्राउन स्मोकी आईज और लाइट पिंक लिपस्टिक से उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया.  

Advertisement

हेयरस्टाइल की बात करें तो माधुरी ने  साइड-पार्टेड बालों को बन स्टाइलमें सेट किया, जिससे उनका लुक और भी एलीगेंट लग रहा था. इस पूरे लुक में माधुरी बेहद ग्लैमरस और रॉयल लग रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement