Advertisement

Karan Johar airport look: लाखों का 'शॉर्क' वाला बैग लेकर एयरपोर्ट पहुंचे करण जौहर, कीमत नेक्सन कार से भी अधिक!

करण जौहर एयरपोर्ट पर 18 लाख रुपये के हर्मीस शार्क बैग के साथ स्पॉट किए गए. इसे उन्होंने हरे रंग के को-ऑर्ड सेट के साथ कैरी किया था जो काफी स्टाइलिश लग रहा था. इस बैग की कीमत नेक्सन कार के बेसिक मॉडल के एक्स-शोरूम प्राइज से भी अधिक है.

Karan Johar Karan Johar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

Karan Johar airport look: डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में 'कुछ-कुछ होता है' मूवी से की थी. इसके बाद उन्होंने, कभी खुशी-कभी गम, कल हो ना हो, कभी अलविदा न कहना जैसी कई मूवीज बनाईं. करण अक्सर अपने फैशन सेंस के कारण चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस बार उनका फैशन सेंस लोगों को थोड़ा अजीब लगा लेकिन लोगों को जानकर हैरानी होगी कि करण ने जो बैग कैरी किया था, उसकी कीमत लाखों में है.

Advertisement

करण का लुक

करण ने इस एयरपोर्ट लुक में फटी हुई हेमलाइन और डिस्ट्रेस्ड डिटेलिंग वाली ऑलिव ग्रीन स्वेटशर्ट पहनी थी, जो उनके पहनावे में एक नयापन ला रही थी. उन्होंने इसे मैचिंग रिलैक्स्ड-फिट ट्राउजर के साथ पहना, जो मोनोक्रोम एस्थेटिक को निखार रहा था. अपने स्टाइल को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने मैचिंग कैप, ओवरसाइज़्ड येलो-रिम्ड सनग्लासेस और व्हाइट और रेड कलर-ब्लॉक्ड स्नीकर्स की एक जोड़ी पहनी थी. हालांकि करण को अपने इस लुक के कारण काफी ट्रोल भी किया गया लेकिन उनका फैशन सेंस हमेशा से ही कुछ यूनीक रहा है.

शॉर्क वाला बैग

ट्रेंडी टॉर्न ग्रीन को-ऑर्ड सेट में करण स्टाइलिश तो दिख रहे थे लेकिन निगाहें उनके बैग पर गईं. उनके बैग पर शॉर्क जैसी डिजाइन बनी हुई थी. करण का बैग, 'गोल्ड टोगो शार्क बोलाइड 45 पीएचडब्लू', इंटरनेशनल ब्रांड हर्मीस के कलेक्शन से है. यह लिमिटेड एडिशन वाला हैंडबैग है जो ब्रांड के क्लासिक डिजाइन को शार्क मोटिफ के साथ जोड़ता है. गोल्ड टोगो लेदर से तैयार इस बैग में पैलेडियम हार्डवेयर (पीएचडब्लू) और सफेद सिलाई है, जो इसके लुक को और बढ़ाती है.

Advertisement

बैग की कीमत

अब आप करण के बैग की कीमत भी जानना चाहते होंगे तो बता दें कि करण के इस बैग की कीमत टाइमलेस विंटेज वेबसाइट के अनुसार, £17,330.00 GBP है जो लगभग ₹ 18,19,650 है. टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7,99,990 रुपये है यानी कह सकते हैं कि बैग की कीमत नेक्सन के बेस मॉडल के एक्स-शोरूम कीमत से अधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement