Advertisement

Khushi Kapoor Fashion: खुशी कपूर का स्टाइलिश अंदाज, वाइट लेस आउटफिट में दिखा ग्लैमरस लुक

Khushi Kapoor Fashion: हाल ही में उनकी नई फिल्म Nadaaniyaan रिलीज हुई है, जिसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रहा है.

वाइट लेस आउटफिट में खुशी का कमाल का अंदाज  वाइट लेस आउटफिट में खुशी का कमाल का अंदाज
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

श्री देवी की छोटी बेटी खुशी कपूर न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म Nadaaniyaan रिलीज हुई है, जिसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रहा है.  

Advertisement

वाइट लेस आउटफिट में खुशी का कमाल का अंदाज  

खुशी कपूर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए वाइट कलर का एक खूबसूरत लेस क्रॉप टॉप पहना था, जिसकी हेमलाइन पर बेहद आकर्षक और महीन लेस डिटेलिंग थी. इस टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग मिनी स्कर्ट पहनी थी, जिस पर सुंदर फ्लोरल लेस डिजाइन बना हुआ था. हालांकि, इस पूरे लुक में जो चीज सबसे ज्यादा आकर्षक थी, वह थी उनकी फुल स्लीव्स वाली क्रॉप लेस जैकेट. यह जैकेट न केवल उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी बल्कि इसमें एक बोहेमियन टच भी शामिल कर रही थी.

एक्सेसरीज और मेकअप ने बढ़ाया ग्लैमर  

खुशी कपूर ने अपने स्टाइल को और भी शानदार बनाने के लिए कुछ खास एक्सेसरीज़ का चुनाव किया. उन्होंने ब्लैक कलर के नी-हाई बूट्स पहने, जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहे थे. ये बूट्स मशहूर डिजाइनर Stuart Weitzman द्वारा डिजाइन किए गए थे. इसके साथ उन्होंने लेयर्ड नेकलेस, हूप्स ईयररिंग्स और ब्लैक सनग्लासेस कैरी किए.

Advertisement

मेकअप की बात करें, तो खुशी ने यहां भी अपनी सिग्नेचर स्टाइल को बरकरार रखा. उन्होंने एक सटल मेकअप लुक को चुना. उन्होंने ब्राउन आईशैडो और विंग्ड आईलाइनर से अपनी आंखों को हाइलाइट किया. उनके चेहरे पर हल्का ब्लश और न्यूड लिपस्टिक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement