
बॉलीवुड की सबसे फिट और स्टाइलिश एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हर बार अपने फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, मलाइका का हर लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. हाल ही में एक इवेंट में उनका गॉर्जियस लुक सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा. इस बार एक्ट्रेस ने रेड और ब्लैक जैसे क्लासिक कलर्स को छोड़कर गोल्डन कलर के गाउन में जलवे बिखेरे. उनके इस शिमरी लुक ने रेड कार्पेट पर सभी की निगाहें थाम दीं.
गोल्डन गाउन में मलाइका का जलवा
इस खास इवेंट के लिए मलाइका ने Lovers and Friends ब्रांड का वन-शोल्डर गाउन चुना था. यह गाउन बेहद शानदार फैब्रिक से तैयार किया गया था, जो उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था. इस गाउन की खास बात इसका बैकलेस डिजाइन था, जो एक्ट्रेस के लुक में और भी ग्लैमर जोड़ रहा था. फुल-लेंथ कॉलम स्कर्ट के स्टाइल वाले इस गाउन ने उनकी टोन्ड बॉडी को खूबसूरती से हाइलाइट किया था.
एलीगेंट एक्सेसरीज ने बढ़ाई शान
मलाइका ने अपने रेड कार्पेट लुक को और भी क्लासी बनाने के लिए एक्सेसरीज का खास ध्यान रखा. उन्होंने डायमंड ब्रेसलेट, एक स्टेटमेंट रिंग और डायमंड ईयररिंग्स पहने थे, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. साथ ही, उन्होंने इस गाउन को स्टाइलिश हील्स के साथ पेयर किया, जिससे उनका ग्लैम लुक और भी निखर गया.
मेकअप ने लगाए चार चांद
मेकअप की बात करें तो मलाइका ने इस लुक के लिए फ्लॉलेस बेस रखा था, जिससे उनका चेहरा एकदम ग्लो कर रहा था. उनकी आंखों को मस्कारा, आईलाइनर और हल्के आईशैडो से खूबसूरती से डिफाइन किया गया था. साथ ही हल्के ब्लश से उनके लुक को नैचुरल टच दिया गया था. होंठों पर उन्होंने ब्राउन और पिंक टोन की लिपस्टिक लगाई, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रही थी.