Advertisement

इस लेडी डॉक्टर ने जीता Miss Pakistan Universal 2022 का खिताब, खूबसूरती के कायल हुए लोग

Miss Pakistan Universal 2022 : एक वर्चुअल ब्यूटी कॉम्पिटिशन में पाकिस्तान की डॉ. शफाक अख्तर (Dr. Shafaq Akhtar) ने मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 (Miss Pakistan Universal 2022) का ताज अपने नाम किया. इस कॉम्पिटिशन में एक पार्टिसिपेंट को मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन का भी ताज दिया गया.

(Image credit: Tabishaliphotography and Instagram/bella_akhtar)-16:9 (Image credit: Tabishaliphotography and Instagram/bella_akhtar)-16:9
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • वर्जुअल कॉम्पिटिशन में हुई घोषणा
  • विनर्स के लिए एक इवेंट ऑर्गनाइज किया गया
  • पाकिस्तान को मिली पहली मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन

दुनिया भर में काफी सारे मॉडलिंग कॉम्पिटिशन और फैशन शो होते रहते हैं, जिनमें पार्टिसिपेंट को उनके टैलेंट की दम पर विनर, फर्स्ट-रनरअप, सेकेंड-रनरअप जैसे खिताब मिलते हैं. ऐसे भी कई कॉम्पिटिशन भी होते हैं, जिनमें लोग एक-एक लेवल पार करके इंटरनेशन कॉम्पिटिशन तक जाते हैं और वहां अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन फैशन शो या मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में अलग-अलग कैटेगरी भी होती हैं. हाल ही में एक लेडी डॉक्टर ने मॉडलिग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था. हिस्सा लेने के बाद जब विनर अनाउंस किए गए तो उन्हें 'मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022' विनर का ताज पहनाया गया.  यह महिला डॉक्टर कौन हैं, उनके बारे में भी जान लेते हैं. 
 
कौन हैं ये डॉक्टर

Advertisement

मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 (Miss Pakistan Universal 2022) का खिताब जीतने वाली महिला डॉक्टर का नाम डॉ. शफाक अख्तर (Dr. Shafaq Akhtar) है, जो कि पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं. उन्होंने कनाडा में आयोजित एक वर्चुअल ब्यूटी पेजेंट में मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 का खिताब अपने नाम किया. 
 
मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल का खिताब जीतने वाली डॉ. शफाक को मिस पाकिस्तान यूनिवर्स, समन शाह (Miss Pakistan Universe, Saman Shah) ने ताज पहनाया.
 
इसके अलावा मिस सना हयात (Miss Sana Hayat) को मिस पाकिस्तान ग्लोबल (Miss Pakistan Global) और नदा खान को मिसेज पाकिस्तान वर्ल्ड (Mrs. Pakistan World) का खिताब मिला.
 
इस कॉम्पिटिशन के विजेताओं को प्राइज देने के लिए लाहौर में एक इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें सभी को ताज और प्राइज से दिए गए.  
 
काफी स्टाइलिश हैं डॉ. शफाक अख्तर

Advertisement

डॉ. शफाक अख्तर इंस्टाग्राम पर अधिक एक्टिव नहीं हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 3000 फॉलोवर्स हैं. लेकिन उन्होंने जो फोटोज शेयर की हैं, उन्हें देखकर लगता है कि वे काफी स्टाइलिश हैं. ड्यूटी टाइम के बाद वे घूमना और फोटो खिंचवाना काफी पसंद करती हैं. उन्होंने हॉस्पिटल के भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.
 
 ब्यूटी क्वीन बनना सम्मान की बात है : डॉ शफाक

डॉ. शफाक ने विनर का ताज पहनने के बाद बोला, 2022 की ब्यूटी क्वीन बनना उनके लिए एक सम्मान की बात है. भविष्य में मैं कई इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करूंगी और अपने देश का नाम रोशन करने की कोशिश करूंगी. मेरी इस सफलता ने मेरा आत्मविश्वास और भी अधिक बढ़ा दिया है और मुझे उम्मीद है, भविष्य में भी मुझे इस तरह की सफलताएं मिलती रहेंगी. 
 
ट्रांस ब्यूटी क्वीन बनीं शायरा राय


इस कॉम्पिटिशन में शायरा राय को मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन (Shyraa Roy, Miss Trans Beauty Queen) का खिताब दिया गया. वे पाकिस्तान की पहली मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन बनीं. वे सिंगर और एक्टिंग भी करती हैं. उनके मुताबिक, वे दुबई में पढ़ाई करती थीं, और कभी-कभी पाकिस्तानी फिल्मों में काम कर लिय करती थीं. इसके बाद वे पहली बार 2019 में रिलीज हुए गाने से मिली थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement