Advertisement

Mrunal Thakur Fashion: मृणाल ठाकुर का स्टनिंग लुक, बैकलेस मिडी ड्रेस में लगाया ग्लैमर का तड़का

Mrunal Thakur Fashion: मृणाल ठाकुर ने बैकलेस मिडी ड्रेस में स्टनिंग लुक कैरी किया. मिनिमल जूलरी, न्यूड मेकअप और लो बन हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और स्टाइलिश बना दिया.

Mrunal Thakur Fashion Mrunal Thakur Fashion
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी खास जगह बना चुकीं मृणाल ठाकुर न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में एक इवेंट में उनकी स्टाइलिश फेयरीटेल आउटफिट ने सबका ध्यान खींच लिया. इस मौके पर उन्होंने एक खूबसूरत मिडी ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका लुक बेहद स्टनिंग लग रहा था. 

Advertisement

मृणाल ठाकुर की ड्रेस की कीमत  

इवेंट के लिए मृणाल ने साक्क्षा और किन्नी के कलेक्शन की एलीगेंट इमिली ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत करीब ₹18,000 बताई जा रही है. इस ड्रेस का सबसे आकर्षक हिस्सा था इसका यूनिक प्रिंट, जिसमें कलरफुल डिजाइन शामिल था. बैकलेस डिजाइन, स्क्वायर नेकलाइन और स्लीवलेस डीटेलिंग वाली यह मिडी ड्रेस उनकी खूबसूरती को और निखार रही थी. बॉडी-हगिंग फिट के कारण उनके कर्व्स भी खूबसूरती से हाईलाइट हो रहे थे और इसका एंकल-लेंथ कट स्टाइल को क्लासी बना रही थी. 

मिनिमल एक्सेसरीज ने बढ़ाया ग्लैमर  

इस परी जैसी खूबसूरत ड्रेस के साथ मृणाल ने मिनिमल एक्सेसरीज को चुना. उन्होंने गोल्ड ब्रेसलेट, स्टेटमेंट ड्रॉप ईयररिंग्स और एलिगेंट रिंग्स कैरी कीं, जिससे उनका लुक सिंपल होने के साथ-साथ रॉयल भी दिखा. उन्होंने न्यूड टोन मेकअप को अपनाया, जिसमें हल्का ब्लश, सटल आईशैडो, डिफाइन्ड आईब्रोज और न्यूड लिपस्टिक शामिल थी.

Advertisement

हेयरस्टाइल ने लगाया चार चांद  

अपने लुक को और आकर्षक बनाने के लिए मृणाल ने साइड पार्टिशन लो बन बनाया, जिससे उनका लुक बेहद क्लासी लगा. इसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी हील्स पहनीं, जो उनके ग्लैमरस लुक को परफेक्ट टच दे रही थीं.  

मृणाल ठाकुर का यह स्टाइलिश अवतार न केवल पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है, बल्कि यह फैशन लवर्स के लिए भी एक बड़ा इंस्पिरेशन बन सकता है. एक्ट्रेस कायह लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement