Advertisement

दीपिका पादुकोण की ये चीज नीरज चोपड़ा को भी भा गई, तस्वीर हुई वायरल

साल की शुरुआत में दीपिका Nike Air Jordan 1 स्नीकर्स पहने हुए नजर आई थी. मजे की बात ये है कि टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के पैरों में भी अब यही स्नीकर्स देखा गया है.

नीरज चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के पास एक ही जोड़ी जूते! जानें कीमत नीरज चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के पास एक ही जोड़ी जूते! जानें कीमत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • नीरज चोपड़ा-दीपिका पादुकोण के पास एक जैसे स्नीकर्स
  • नीरज चोपड़ा का फैशन सेंस फैंस को आ रहा पसंद

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने यूनीक स्टाइल और एक्सपेरीमेंटल फैशन के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर हैं. उनका स्नीकर्स लव भी किसी से छिपा नहीं है. साल की शुरुआत में दीपिका Nike Air Jordan 1 स्नीकर्स पहने हुए नजर आई थी. मजे की बात ये है कि टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के पैरों में भी अब यही स्नीकर्स देखा गया है.

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने नाइकी एयर जॉर्डन 1 का ये स्नीकर दोस्तों के साथ डिनर डेट पर जाते वक्त पहना था. उन्होंने ब्लैक कैजुअल आउटफिट के साथ ये लूज़ जॉगर्स पहने थे. वहीं दूसरी ओर, नीरज चोपड़ा हाल ही में कर्नाटक के एक स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट में यही स्नीकर पहनकर पहुंचे थे. एथलीट ने अपने फुटवियर्स को स्वैटशर्ट और कार्गो पैंट के साथ टीमअप किया था.

क्या है जूतों की कीमत?
Nike Air Jordan 1 स्नीकर्स की कीमत रिलीज के समय 13,995 रुपए थी. ये स्नीकर्स फिलहाल ऑनलाइन मार्केट में सोल्ड आउट हैं और जल्दी ही बाजार में नई कीमत के साथ धमाका कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्नीकर्स लोगों को इतना पसंद आया है कि रीसेल मार्केट में इसकी कीमत 75,000 रुपए तक पहुंच रही है.

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा अपने फैशन सेंस के लिए भी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उनके एथलीट लुक से लेकर हेयरस्टाइल तक फैंस को खूब रास आ रहा है. नीरज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले ही उन्होंने अपने लंबे बाल कटवा लिए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement