लौट आया छोटे बालों का फैशन, इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

आजकल छोटे बालों का ट्रेंड है. छोटे बाल वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के ड्रेस पर अच्छे लगते हैं. आजकल बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी शॉर्ट हेयर लुक आजमा रहीं हैं.

Advertisement
छोटे बालों को संभालना आसान होता है छोटे बालों को संभालना आसान होता है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

छोटें बालों का फैशन एक बार फिर लौट आया है. गर्मी के मौसम में बाल कमजोर हो जाते हैं और इनकी देखभाल करना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है. खासतौर से लॉकडाउन के समय जब लोग घरों में है तो बालों के नए-नए स्टाइल ट्राई कर रहे हैं. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी नई-नई हेयरस्टाइल अपना रही हैं और बालों को छोटा करा रही हैं.

Advertisement

आलिया भट्ट ने भी अपने बाल छोटे करा लिए है. हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की एक तस्वीर शेयर की थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.

छोटे बालों की देखभाल करना आसान होता है साथ ही ये हर लुक पर अच्छे लगते हैं. खासतौर से गर्मियों के मौसम में छोटे बाल काफी आराम देते हैं.

कई हेयर स्टाइलिस्ट का मानना है कि बालों को छोटा कराने की बजाए ज्यादातर भारतीय महिलाएं जूड़ा या पोनीटेल बनाती हैं. लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देखते हुए छोटे बालों का फैशन फिर आएगा.

वहीं कई हेयर स्टाइलिस्ट का कहना है कि एक बार अगर छोटे बाल रखने की आदत पड़ जाए तो फिर लंबे बाल रखने में कई लोगों दिक्कत महसूस होती है.

लॉकडाउन में कई अभिनेत्रियां तरह-तलह के लुक्स ट्राई कर रहीं हैं और उनका शॉर्ट हेयर लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement