Advertisement

Nora Fatehi's ethnic style: अनारकली सूट में नोरा फतेही, फ्लोरल प्रिंट में लगीं खूबसूरत, जानें क्या है ड्रेस में खास

Nora Fatehi's ethnic style: नोरा फतेही बॉलीवुड की फेमस डांसर हैं. उनके डांस मूव्स का हर कोई फैन है. वह काफी फैशनेबल और ग्लैमरस हैं. नोरा को इंडियन ड्रेस पहनना काफी पसंद है. हाल ही में उन्होंने फ्लोरल ड्रेस में वी़डियो शेयर किया है.

नोरा फतेही ने फ्लोरल ड्रेस में वीडियो शेयर किया है. नोरा फतेही ने फ्लोरल ड्रेस में वीडियो शेयर किया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

Nora Fatehi's ethnic style: नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स के कारण इंडस्ट्री में जगह बना ली है. वह काफी स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस हैं. नोरा इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और फैंस से जुड़े रहने के लिए ग्लैमरस पिक्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नोरा ने अपना देसी अंदाज फैंस के साथ शेयर किया है. दरअसल, इन फोटोज में नोरा ने सलवार सूट कैरी किया है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. तो आइए जानते हैं नोरा के इस नए लुक में क्या खास रहा.

Advertisement

नोरा की नई ड्रेस

बसंत मौसम में नोरा ने ट्रेंड सेट करने के लिए बेज कलर का अनारकली सेट पहना है. स्क्वॉयर नेक लाइन वाले इस फुल स्लीव्स सूट में कलरफुल फ्लॉवर्स बने हुए हैं जिन्होंने उन्हें स्पिंग सीजन वाला लुक दिया है. फुल स्लीव्स वाले इस सूट के साथ ट्रांसपैरेंट दुपट्टा भी कैरी किया है.

नोरा का यह सूट रोहित बल के कलेक्शन से था जिसे चंदेरी रेशम के कपड़े से बनाया गया था. नोरा ने अपने लुक को ट्रांसपैरेंट ट्यूल दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था जिसने उनके सूट की फ्रंट बॉर्डर को हाइलाइट किया था. 

मेकअप और हेयरस्टाइल

मैट बेस मेकअप ने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया था. न्यूट्रल आईशैडो को ने उनकी पलकों को नेचुरल लुक दिया था और गुलाबी मैट लिप्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे. साइड पार्टेड घुंघराले बालों ने थोड़ा सा रेट्रो टच जोड़ा था. एसेसरीज सेक्शन से नोरा ने एक जोड़ी गोल्डन स्टड और कुछ अंगूठियां पहनी थीं.

Advertisement

पहले भी सलवार सूट लुक हुए थे वायरल

वेस्टर्न ड्रेस पहनने की शौकीन नोरा फतेही को इंडियन ड्रेसेस पहनना भी काफी पसंद है. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंडियन ड्रेस में फोटोज शेयर करती रहती हैं. जैसे इस फोटो में नोरा येलो कलर का सूट पहना है जिसमें सेक्विंस लगे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement