Advertisement

Priyanka Chopra Fashion: प्रियंका चोपड़ा का क्लासी एयरपोर्ट लुक, प्रिंटेड को-अर्ड सेट में दिखीं खूबसूरत

Priyanka Chopra Fashion: प्रियंका का यह एयरपोर्ट लुक उनके स्टाइलिश फैशन सेंस और लग्जरी एक्सेसरीज का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था, जो फैंस को खूब पसंद आया.

प्रिंटेड को-अर्ड सेट में प्रियंका का स्टनिंग लुक प्रिंटेड को-अर्ड सेट में प्रियंका का स्टनिंग लुक
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने यूनिक फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. हाल ही में प्रियंका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनके आउटफिट से ज्यादा उनकी एक्सेसरीज ने लाइमलाइट बटोरी. आइए, एक नजर डालते हैं उनके इस एयरपोर्ट लुक पर.

Advertisement

प्रिंटेड को-अर्ड सेट में प्रियंका का स्टनिंग अंदाज  

हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं प्रियंका चोपड़ा ने बेसिक लुक को छोड़कर एक ग्लैमरस अंदाज अपनाया. उन्होंने ग्रे और वाइट शेड का प्रिंटेड को-अर्ड सेट पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अपने लुक को खास बनाने के लिए उन्होंने जैकेट को खुला छोड़ा था और ब्लैक कलर का टॉप पहना किया था. उनका यह लुक कूल और कंफर्टेबल नजर आ रहा था.  

एसेसरीज ने बढ़ाया चार्म

प्रियंका के लुक का सबसे खास आकर्षण उनकी एक्सेसरीज थीं. उन्होंने अपनी बैली पर 2.4 करोड़ की बैली बटन डायमंड रिंग पहनी थी जो इस लुक की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही. इसके साथ उन्होंने गोल्डन हूप ईयररिंग्स और स्टाइलिश ब्रेसलेट भी पहना था. लुक को और क्लासी बनाने के लिए उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस कैरी किए थे, जिससे उनका स्टाइल और भी निखरकर सामने आया.  

Advertisement

मेकअप और फुटवियर ने बढ़ाई ग्लैमरस वाइब

मेकअप की बात करें तो प्रियंका ने ब्राइट ग्लैम लुक चुना. स्मूथ बेस, ब्लश्ड चीक्स, हाईलाइटर और बोल्ड लिपस्टिक के साथ उनका लुक बेहद आकर्षक लग रहा था. वहीं, ट्रैवलिंग के लिए उन्होंने हील्स की जगह वाइट स्नीकर्स पहने, जिससे उनका लुक स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी नजर आया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement