
अंबानी परिवार का हर शख्स अपने यूनिक फैशन के लिए जाना जाता है, ऐसे में घर की छोटी बहू भी लगातार लाइमलाइट बनी हुई हैं. राधिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने लुक्स के लिए छाई रहती हैं. हाल ही में राधिका ने अपनी फैमली और फ्रेंड्स को साथ क्रिस्मस पार्टी अटेंड की थी, जहाँ उन्होंने गोल्ड फ्रिंज गाउन पहना. इस लुक में राधिका एकदम अलग और खूबसूरत नजर आईं.
कुछ ऐसा रहा राधिका का अंदाज
इस पार्टी के लिए राधिका ने रिमज़िम दादू द्वारा डिजाइन गोल्ड फ्रिंज गाउन चूज करा, जिसमें फिश स्लेक्स का लुक दिया गया था. गाउन की मेटेलिक कॉर्ड्स और डीप नेकलाइन लुक में ग्लैमर का टच दे रही थीं. साथ ही इस ड्रेस में स्लीवलेस डिज़ाइन था. इस बॉडी हगिंग ड्रेस में राधिका के कर्व्स बखूबी हाइलाइट हो रहे थे.
अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए राधिका ने मिनिमल जूलरी ऑप्ट की. उन्होंने कान में केवल डायमंड स्टड्स डाले और अपने बालों को खुला छोड़ा था. अकसर राधिका बेसिक मेकअप में ही नजर आती हैं और इस बार भी उन्होंने लाइट ब्लश, आंखों पर हाइलाइटर और न्यूड लिप्सटिक कैरी करी थी. राधिका का मंगलसूत्र को कैरी करने का अंदाज सबसे अलग है. उन्होंने मंगलसूत्र को कलाई के चारों ओर ब्रेसलेट की तरह पहना था. इस ओवर ऑल लुक में राधिका बेहद हॉट और स्टनिंग लग रही थीं.
विंटर्स में कैसे करें आउटफिट स्टाइल
ठंड से बचने के लिए राधिका ने मैरून स्वेटर के साथ अपना लुक कंप्लीट करा. डार्क कलर का स्वेटर और गोल्डन ड्रेस का ये कलर कांबिनेशन राधिका पर खूब जच रहा था. अगर आप इस विंटर सीजन में किसी पार्टी में जाने वाली हैं, तो राधिका का यह लुक कैरी कर सकते हैं. इस लुक को कैरी करके आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बन सकती हैं.