Advertisement

Shraddha Kapoor Fashion: श्रद्धा कपूर का शानदार ट्रेडिशनल लुक, गोल्डन शरारा में बिखेरा जलवा

Shraddha Kapoor Fashion: श्रद्धा कपूर कुछ दिन पहले एक शादी में शामिल हुईं, जहां उन्हें मजे से पानी पूरी का लुत्फ उठाते देखा गया. इस दौरान उनका एथनिक लुक सुर्खियों में रहा. श्रद्धा ने इस खास मौके पर मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरा का डिजाइन किया हुआ एक बेहद खूबसूरत गोल्डन शरारा सेट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Shraddha Kapoor Fashion Shraddha Kapoor Fashion
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हमेशा अपने फैशनेबल और स्टाइलिश लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं. अपनी क्यूटनेस और चार्म से सबको दीवाना बनाने वाली श्रद्धा, जब भी ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती हैं, तो हर कोई उनके लुक का दीवाना हो जाता है. हाल ही में वह एक शादी में शामिल हुईं, जहां उन्हें मजे से पानी पूरी का लुत्फ उठाते देखा गया.

इस दौरान उनका एथनिक लुक सुर्खियों में रहा. श्रद्धा ने इस खास मौके पर मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरा का डिजाइन किया हुआ एक बेहद खूबसूरत गोल्डन शरारा सेट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका यह गॉर्जियस लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए, एक्ट्रेस के इस शानदार एथनिक लुक को डिटेल में डिकोड करते हैं.  

Advertisement

गोल्डन शरारा में श्रद्धा का रॉयल लुक  

इस शानदार ट्रेडिशनल आउटफिट को खास अंदाज में डिजाइन किया गया था, जिसमें एथनिक वर्क के साथ मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट ब्लेंड था. अनीता डोंगरा द्वारा डिजाइन किए गए इस शरारा सेट की कीमत 1,45,000 रुपये बताई जा रही है. इसमें गोटा पट्टी, जरी, चमकदार सीक्विन और बारीक धागे की कढ़ाई का बारीकी से इस्तेमाल किया गया था, जिससे इसका लुक और सुंदर लग रहा था.

एक्ट्रेस  ने इस एथनिक लुक को काफी एलीगेंट तरीके से कैरी किया. इस सेट में गोल्डन वर्क वाली शॉर्ट कुर्ती शामिल थी, जो बेहद आकर्षक लग रही थी. कुर्ती को हल्के और फ्लोई शरारा के साथ पेयर किया गया था, जिससे यह आउटफिट और भी खूबसूरत लग रहा था. 

एक्सेसरीज और मेकअप ने लुक को किया परफेक्ट  

Advertisement

श्रद्धा कपूर के इस गॉर्जियस एथनिक लुक को उनकी एक्सेसरीज और मेकअप ने और भी खास बना दिया. उन्होंने अपने आउटफिट को एक बेहद खूबसूरत चोकर नेकलेस, स्टड ईयररिंग्स और ट्रेडिशनल बैंगल्स के साथ स्टाइल किया, जिससे उनके लुक में एक रॉयल टच आ गया. उनकी जूलरी उनके गोल्डन आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच कर रही थी और पूरे लुक को और भी ज्यादा रिच बना रही थी.  

अगर मेकअप की बात करें, तो श्रद्धा ने ब्राइट और ग्लैमरस मेकअप को चुना. उनकी खूबसूरत ब्लैक स्मोकी आईशैडो और लंबी पलकें उनकी आंखों को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही थीं. उन्होंने अपने चीक्स पर सॉफ्ट ब्लश लगाया था, जिससे उनके चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो नजर आ रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement