Advertisement

खादी की ड्रेस के साथ योग करना होगा और कूल, NIFT ने की है तैयार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए खादी ग्रामोद्योग ने खास ड्रेस किट तैयार की है. यानी अब योग करना और कूल रहेगा...

योगा डे के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई है ये ड्रेस योगा डे के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई है ये ड्रेस
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

बीते कुछ सालों में खादी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. अब खादी सिर्फ ट्रेडिशनल न रहकर ट्रेंडी और फैशनेबल भी हो गई है. फैशन डिजाइनर्स भी अब इसके साथ हर रोज नए प्रयोग कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खादी के बहुत बड़े समर्थक हैं.

इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए खादी ग्रामोद्योग ने कुछ खास तैयारी की है. खादी ग्रामोद्योग भंडार ने योगा डे को और खास बनाने के लिए खादी ड्रेस किट तैयार की है.

Advertisement

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भंडार की इस किट में पांच चीजें शामिल हैं. इन चीजों पर योगा डे लिखा हुआ है. इस किट में एक टी शर्ट, एक खास किस्म का लोअर, खादी की एक चटाई, खादी का रुमाल और खादी के सूत की तिरंगी माला रखी गई है.

इस कि‍ट को खरीदने पर आपको तीस प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग किट तैयार की गई है और इनकी कीमत भी अलग-अलग है. महिलाओं के लिए खासतौर पर तैयार की गई किट 1350 रुपये की है और पुरुषों वाली किट 1500 रुपये में मिलेगी.

योगा डे के लिए खासतौर पर तैयार की गई इस ड्रेस को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NIFT) ने तैयार किया हैं. फिलहाल खादी इंडिया पर ये ड्रेस डमी के तौर पर रखी गई है. 11 जून से इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement