Advertisement

खान पान

Hug Day: एक वॉर्म हग के साथ अपने पार्टनर को दें ये गिफ्ट्स, बिना बोले करें प्यार का इजहार

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • 1/6

Hug Day gift Ideas: वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग-डे (Hug Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी गर्लफ्रेंड या पार्टनर को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट, चॉकलेट और फूल भी देते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को ऐसा कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो ferns and petals पर एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइडियाज मौजूद हैं. तो आइए जानते हैं इन ऑफर के बारे में. 

  • 2/6

Red Roses Bouquet With Nestle Kitkat Chocolates: इस बुके में आपको 12 रेड रोज और 5 किटकैट चॉकलेट मिलेंगी. इन रोजिस और चॉकलेट को रेड कलर क पेपर में पैक किया गया है. यह बहुत ही खूबसूरत बुके है. यह खास हगडे के लिए बनाया गया है. यह बुके Ferns N Petals पर आपको 1149  रुपये में मिल रहा है.

  • 3/6

Sweet Love Truffle Cake: यह चॉकलेट ट्रफल केक दिखने में बहुत ही खूबसूरत और स्वादिष्ट है. हग डे के मौके पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को यह दे सकते हैं. यह 1 किलो, 2 किलो और 3 किलो में उपलब्ध है. यह Ferns N Petals पर 1349 रुपये में मिल रहा है. 

Advertisement
  • 4/6

Hug Day Special Mug: यह हग-डे स्पेशल मग बहुत ही क्यूट है. इसमें दो एमोजी हग करते हुए बने हुए हैं. सिरेमिक से बना हुआ यह मग व्हाइट कलर का है. इसे आप माइक्रोवेव में भी यूज कर सकते हैं. यह Ferns N Petals पर 449 रुपये में मिल रहा है. 

  • 5/6

Hugging Smiley Cushion Yellow: येलो कलर का यह हग डे स्पेशल कुशन दिखने में बहुत ही अट्रैक्टिव है. इसमें हग करता हुआ एक एमोजी बना हुआ है. यह   Ferns N Petals पर 399 रुपये में मिल रहा है. 

  • 6/6

Glowing Hug Day T-Light Hollow Candle: आप अपने पार्टनर को यह कैंडिल भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें हग डे मैसेज लिखा हुआ है. इसके अंदर एक छोटा ग्लास है. यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है. यह Ferns N Petals पर 499 रुपये में मिल रही है. 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement