बिना लहसुन प्याज के झटपट तैयार करें आलू टमाटर की स्वादिष्ट सब्जी, ये रही रेसिपी
Without Pyaaz lehsun Sabji: नवरात्रों, श्राद्ध या व्रत वाले दिनों में लोग प्याज खाने से परहेज करते हैं. ऐसे में आलू टमाटर की सब्जी का ऑप्शन बेस्ट है. बिना प्याज लहसुन के हींग जीरे का तड़का लगाकर आलू-टमाटर की सब्जी बेहद स्वादिष्ट लगती है. नवरात्रों में लंच या डिनर में कुछ समझ ना आए तो झट से आप ये सब्जी बनाकर खा सकते हैं. आइए देखते हैं इसे बनाने का सही तरीका क्या है.
Aloo Tamatar Sabji Recipe: आलू टमाटर की सब्जी बनाना शायद सबसे आसान होता है. रोटी और चावल दोनों के साथ लोग इस सब्जी का लुत्फ उठाते हैं. वहीं, व्रत के दिनों में भी इस सब्जी को बिना प्याज-लहसुन के बनाया जा सकता है. बिना-प्याज के आलू-टमाटर की सब्जी को आप 10 से 15 मिनट में तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं बिना प्याज-लहसुन के कैसे बनाएं आलू टमाटर की सब्जी.
Advertisement
Aloo-Tamatar Without Onion Garlic Ingredients: सामग्री
4 आलू
3 टमाटर
1 चम्मच जीरा
3 चम्मच घी
4-5 मिर्च
स्वादानुसार नमक
आवश्यकता अनुसार पानी
How To Make Vrat Wale Aloo Tamatar: व्रत वाले आलू टमाटर की सब्जी बनाने की विधि